Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Sandeep Dhaliwal Shot Dead In Texas US: अमेरिका के टैक्सस में भारतीय मूल के पहले सिख पुलिसकर्मी संदीप धालीवाल की गोली मारकर हत्या, जांच शुरू

Sandeep Dhaliwal Shot Dead In Texas US: अमेरिका के टैक्सस में भारतीय मूल के पहले सिख पुलिसकर्मी संदीप धालीवाल की गोली मारकर हत्या, जांच शुरू

Sandeep Dhaliwal Shot Dead In Texas US: अमेरिका में एक और हेट क्राइम की घटना सामने आई है जिसमें भारतीय मूल के पहले सिख पुलिसकर्मी संदीप धालीवाल की रॉबर्ट सोलिस नामक के हत्यारे ने शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी. करीब 40 वर्षीय संदीप बीते 10 वर्षों से ज्यादा समय से टैक्सस पुलिस के हैरिस काउंटी शेरिफ में डिप्टी के पद पर तैनात थे और काफी एक इमानदार, निडर और मददगार थे. इस मामले की जांच शुरू हो गई और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

Advertisement
Sandeep-Dhaliwal-Shot-Dead-In-Texas-US
  • September 28, 2019 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

टैक्सस. Sandeep Dhaliwal Shot Dead In Texas US: अमेरिका के टैक्सस में ह्यूस्टन के पास अज्ञात लोगों ने भारतीय मूल के पहले सिख पुलिसकर्मी संदीप धालीवाल की निर्मम हत्या कर दी. यह घटना ट्रैफिक स्टॉप के पास घटी. अज्ञात हमलावर ने संदीप धालीवाल को गोलियों से छलनी कर दिया. करीब 40 वर्षीय संदीप बीते 10 वर्षों से ज्यादा समय से टैक्सस पुलिस में एक निर्भिक पुलिसमैन थे. हैरिस काउंटी शेरिफ यानी टैक्सस पुलिस डिपार्टमेंट ने इस घटना की निंदा करते हुए संदीप धालीवाल की फैमिली के प्रति संवेदना जताई है.

संदीप धालीवाल की हत्या के मामले में 47 वर्षीय हमलावर रॉबर्ट सोलिस की पहचान की गई है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश में है. सीनियर पुलिस अधिकारी शेरिफ ईड गोनजालेज के मुताबिक, पुलिस संदीप धालीवाल के पास लगे डैशकैम से आरोपी की पहचान करने में कामयाब हुए हैं और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस पता लगा रही है कि कहीं यह हेट क्राइम का मामला तो नहीं है.

टैक्सस पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात संदीप धालीवाल ने एक युवक की कार को एक ट्रैफिक सिग्नल के पास रोका और उसे बाहर आने के लिए कहा. इसके बाद वह कार से बाहर आया और उसने संदीप को पीछे से गोली मार दी और वहां से भाग गया. इस घटना से अमेरिका में बसे सिख समुदाय के भारतीयों में डर का माहौल बन गया है.

उल्लेखनीय है कि संदीव धालीवाल अमेरिका के टैक्सस में पहले सिख पुलिसकर्मी थे और उन्होंने बीते 10 वर्षों के दौरान टैक्सस पुलिस के लिए बहुत कुछ किया. साल 2015 में संदीप धालीवाल ने बतौर सिख पुलिस अधिकारी एक रिकॉर्ड भी बनाया था और सिख समुदाय का नाम रोशन किया था. उन्होंने सिख समुदाय के लोगों की भलाई के साथ ही चक्रवाती तूफान में फंसे लोगों की मदद के लिए काफी कुछ किया था. संदीप धालीवाल की हत्या के बाद टैक्सस के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है और वे अपने चहेते पुलिसकर्मी के जाने का काफी गम मना रहे हैं. 

New York Times on Kashmir: कुछ हजार डॉलर के लिए अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी साख पर लगाया बट्टा, अखबार में छापा कश्मीर पर पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा

Imran Khan UN Speech: इमरान खान ने यूएन के मंच से दी भारत को युद्ध की धमकी, कहा- पुलवामा जैसा हमला दोबारा होगा और भारत हमपर ही आरोप लगाएगा

Tags

Advertisement