Srilanka Crisis: नई दिल्ली, श्रीलंका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने मुश्किल की घड़ी में श्रीलंका की मदद करने के लिए भारत का धन्यवाद किया है. जयसूर्या ने चिंताजनक आर्थिक स्थिति (Srilanka Crisis) के लिए श्रीलंका की सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे लोगों का समर्थन किया है. उन्होंने आगे कहा कि […]
नई दिल्ली, श्रीलंका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने मुश्किल की घड़ी में श्रीलंका की मदद करने के लिए भारत का धन्यवाद किया है. जयसूर्या ने चिंताजनक आर्थिक स्थिति (Srilanka Crisis) के लिए श्रीलंका की सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे लोगों का समर्थन किया है. उन्होंने आगे कहा कि देश की स्थिति आज दुर्भाग्यपूर्ण है।
पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि भारत हमारे पड़ोसी देश और बड़े भाई के के रूप में आज संकट की स्थिति में मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी श्रीलंका में मुश्किलें आती है तब भारत मदद को आगे आता है. जयसूर्या ने मदद के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का आभार भी जताया।
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि आज श्रीलंका में जो हालात है उसमें जीवित रहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोग कई महीनों से इस परिस्थिति से गुजर रहे है. यहीं वजह है कि गैस और बिजली की किल्लत की वजह से लोगों ने सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया है. वे खुद को पीड़ित दिखा रहे है और सरकार से राहत की गुहार लगा रहे है।
जयसूर्या ने कहा कि श्रीलंका के मौजूदा हालात के लिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि इस स्थिति को जल्द ठीक नहीं किया गया तो हालात आपदा में बदल सकते है और लोगों का गुस्सा बढ़ सकता है. विरोध करने वाले लोगों को असली बताते हुए जयसूर्या ने कहा कि वो असली है और अपनी सहीं मांग को लेकर विरोध कर रहे है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि लोगों को जरूरी सामानों को खरीदने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ना रहा है. इस संकट के बारे में सरकार को पहले से पता था और इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार है।