Inkhabar logo
Google News
सैफ अल-आदेल बना अलकायदा चीफ, अमेरिका ने रखा था 82 करोड़ का ईनाम

सैफ अल-आदेल बना अलकायदा चीफ, अमेरिका ने रखा था 82 करोड़ का ईनाम

नई दिल्ली : विश्व में आतंकवाद का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. आए दिन कहीं न कहीं आतंकवादी हमला होता रहता है. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र संघ की सिक्योरिटी काउंसिल ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि विश्व का कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन का वफादार सैफ अल आदेल अलकायदा का नया चीफ बन गया है जो अभी ईरान से ऑपरेट कर रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अयमान अल जवाहिरी की अमेरिका की तरफ से की गई स्ट्राइक में मौत के बाद सैफ अल आदेल को अलकायदा का चीफ चुना गया था. अभी अफगानिस्तान में सत्ता के लिए उठापटक चल रही है इनही कारणों से अलकायदा इसकी घोषणा करने से बच रहा है.

82 करोड़ का इनामी है सैफ अल आदेल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब से अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आई है तभी से तालिबान विश्व पटल पर अपनी स्वीकार्यता को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. जिसके चलते तालिबान ने अमेरिका के साथ एग्रीमेंट साइन किया था. एग्रीमेंट में लिखा गया था कि वो अपनी सरजमीं पर किसी भी आतंकी संगठन को ऑपरेट नहीं करने देगा. ऐसे में अगर अलकायदा सैफ अल आदेल को नया चीफ घोषित कर देता है तो इसे तालिबान की मुश्किलें और बढ़ सकती है. वहीं अमेरिका ने सैफ अल आदेल पर 82 करोड़ का इनाम घोषित किया है. आदेल इतना खुंखार आतंकी है कि ये केन्या और तंजानिया में अमेरिकी दूतावासों पर हमले की साजिश रच चुका है.

ईरान में रहने के चलते घोषणा में हो रही देरी

UN सदस्यों का मानना है कि सैफ अल आदेल काफी समय से ईरान में रहने के चलते अलकायदा उसके चीफ बनने पर चुप्पी साधे हुए है. अलकायदा के सदस्यों का कहना है कि ईरान एक शिया बहुत देश है जिसकी कमान शिया क्लेरिक्स के हाथों में है. वहीं अलकायदा एक सुन्नी आतंकी संगठन है.

लादेन को किया था मना

सैफ अल आदेल अमेरिका पर हमले के लिए ओसामा बिन लादेन को मना किया था. 9/11 हमले से पहले आदेल कंधार शहर का रक्षा प्रमुख था. सैफ अल आदेल ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले का विरोध किया था.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

Ayman al-ZawahiriIranOsama bin Laden Friend Saif al Adel Al Qaeda new chiefTaliban power in Afghanistan"United Nations UN Security Council report
विज्ञापन