Inkhabar logo
Google News
पाकिस्तान में लहराएगा भगवा, बनने जा रहा है 64 साल पुराना हिंदू मंदिर, बजट जानकर उड़ जाएंगे होश

पाकिस्तान में लहराएगा भगवा, बनने जा रहा है 64 साल पुराना हिंदू मंदिर, बजट जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हिंदू मंदिर के फिर से बनाने के लिए एक करोड़ पाकिस्तानी रुपये का बजट आवंटित किया गया है. बजट आवंटित होने से मंदिर के जर्जर होने के 64 साल बाद इसे बनाने के लिए पहल शुरू कर दिया गया है. डॉन न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों की देख रेख करने वाली संघीय संस्था इवेक्यूई ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड ने पंजाब में स्थित नारोवाल शहर के जफरवाल नगर में बावली साहिब मंदिर का निर्माण शुरू करा दी है. बता दें ये मदिंर 1960 में जर्जर हो गया था. इस जिले में कोई हिंदू मंदिर नहीं है. जिसके वजह से हिंदू समुदाय को पूजा-पाठ अपने घर पर ही करने पड़ते हैं या फिर पूजा करने के लिए सियालकोट और लाहौर के मंदिरों में जाना पड़ता है.

 

कभी हुआ करता था 45 मंदिर

 

पाक धर्मस्थान कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रतन लाल आर्या ने बताया कि बावली साहिब मंदिर पर ईटीपीबी के नियंत्रण के वजह से यह जर्जर हो गया और नारोवाल में हिंदू समुदाय पूजा स्थल से वंचित हो गए. पाकिस्तान के गठन के वक्त नारोवाल जिले में 45 मंदिर हुआ करते थे. मंदिरो की देख- रेख न होने के कारण वह जर्जर होते चले गए. आर्या ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने हिंदू समुदाय की मांगों को पूरा करने के लिए मंदिर की मरम्मत के लिए कदम उठाए हैं

ये भी पढ़े: जिद पर अड़ा PCB, दे डाला दिल्ली से चंडीगढ़ अप-डाउन का ऑफर ,जाने पूरा मामला

Tags

64 year oldhindi newsHindu templepakistanShocking budget
विज्ञापन