Inkhabar logo
Google News
S Jaishankar: विदेश मंत्री जयशंकर आज से करेंगे रूस की पांच दिवसीय यात्रा,  इन मुद्दों पर होगी चर्चा

S Jaishankar: विदेश मंत्री जयशंकर आज से करेंगे रूस की पांच दिवसीय यात्रा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर विभिन्न द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से सोमवार से 29 दिसंबर तक रूस की पांच दिवसीय यात्रा पर निकलेंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने रविवार को यात्रा का एलान करते हुए जानकारी दी कि जयशंकर मॉस्को के साथ सेंट पीटर्सबर्ग भी जाएंगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं, व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और कनेक्टिविटी के क्षेत्रों पर चर्चा होने की उम्मीद जताई है।

भारत और रूस की साझेदारी स्थिर

विदेश मंत्रालय ने रविवार को सूचना दी थी कि विदेश मंत्री जयशंकर मॉस्को के साथ-साथ सेंट पीटर्सबर्ग भी जाएंगे। वह दोनों पक्षों के बीच चल रहे उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के अधीन 25 से 29 दिसंबर तक रूस की यात्रा करेंगे। बयान में बताया गया है कि वक्त की कसौटी पर खरी उतरी भारत-रूस साझेदारी स्थिर और लचीली बनी हुई है। ऐसे में, विदेश मंत्री आर्थिक संबंधों से संबंधित मामलों पर बात करने के लिए रूस के उप प्रधानमंत्री और उद्योग एवं व्यापार मंत्री डेनिस मंतुरोव से मिलेंगे।

मंत्रालय की ओर से जानकारी है कि दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संबंधों और सांस्कृतिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए विदेश मंत्री जयशंकर मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग कार्यक्रम में अपनी शिरकत देंगे। समझा जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं खासकर व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और संपर्क के क्षेत्रों पर बात कर सकते हैं।

इस वर्ष भी नहीं होगा शिखर सम्मेलन

जयशंकर की यात्रा ऐसे वक्त हो रही है जब यह साफ़ हो गया है कि वार्षिक भारत-रूस नेताओं का शिखर सम्मेलन इस वर्ष भी नहीं होगा। भारत के प्रधानमंत्री और रूसी राष्ट्रपति के बीच शिखर सम्मेलन दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी में सर्वोच्च संस्थागत संवाद तंत्र है। अब तक भारत और रूस में बारी-बारी से 21 वार्षिक शिखर सम्मेलन हो चुके हैं। पिछला शिखर सम्मेलन दिसंबर, 2021 में नई दिल्ली में आयोजित हुआ था।

यह भी पढ़ें – http://Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हस्तक्षेप केस में छूट दे कोर्ट, संघीय अदालत से ट्रंप का अनुरोध

Tags

india newsinkhabarlatest india news updatesnationalIndia News in Hindi
विज्ञापन