नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन युद्ध को कई महीने बीते चुके हैं लेकिन अब भी ये जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस दौरे पर गए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की है. दोनों ने मॉस्को में आपसी हितों के मुद्दों और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की, इस मौके पर जयशंकर ने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर एक दूसरे के विचार जानें। उन्होंने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को बताया कि यह युद्ध का युग नहीं हैं ऐसे में हमारी सरकारों के बीच विभिन्न स्तरों पर मजबूत और निरंतर संपर्क हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हाल ही में सितंबर में समरकंद में मिले थे और तब दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने भी एक-दूसरे से बात की थी.
रूस दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर बेबाकी से जवाब दिया और कहा कि भारत और रूस के बीच पुराना और मजबूत संबंध है. भारत दुनिया के सबसे बड़े तेल उपभोक्ताओं में से एक है और मेरा यहाँ आना ही इस बात का सबसे बड़ा सबूत है, दोनों देशों के संबंध अब भी मज़बूत हैं.
इस दौरान विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि रूस और भारत की दोस्ती कठिन समय में भी रही है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने उन क्षेत्रों पर चर्चा की जहां दोनों देशों के बीच स्वाभाविक हित है, इसमें उल्लेखनीय है कि दुनिया अफगानिस्तान की स्थिति को न भूलें क्योंकि आज उसपर उतना ध्यान नहीं दिया जा रहा जितना दिया जाना चाहिए, वहां मानवीय संकट है. ऐसे में भारत ने भोजन, दवाएं, टीके उपलब्ध कराए हैं और अब भी भारत अफगान लोगों की सहायता करने के तरीके खोजने की कोशिश कर रहा है.
लावरोव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय जिन बदलावों से गुज़र रहा है उसे देखते हुए ये तुलना करना ज़रूरी है कि रूसी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, तकनीकी क्षेत्र को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उन पर दोनों देश कैसा काम कर रहा है.
20 World Cup 2022: बीच मैदान में रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी हरकत, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…