Advertisement

रूस की चेतावनी, यूक्रेन ने ऐसा किया तो अब होगी मिसाइलों की बौछार

नई दिल्ली। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने यूक्रेन को यह चेतावनी दी है कि रूसी क्षेत्र पर किसी भी हमले या तोड़फोड़ के जवाब में, मास्को अपने मिसाइल हमलों के पैमाने को कई गुना बढ़ा देगा. उन्होंने कहा कि अगर रूस पर हमला किया गया तो कीव में कई बड़े स्थानों को […]

Advertisement
रूस की चेतावनी, यूक्रेन ने ऐसा किया तो अब होगी मिसाइलों की बौछार
  • April 15, 2022 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने यूक्रेन को यह चेतावनी दी है कि रूसी क्षेत्र पर किसी भी हमले या तोड़फोड़ के जवाब में, मास्को अपने मिसाइल हमलों के पैमाने को कई गुना बढ़ा देगा. उन्होंने कहा कि अगर रूस पर हमला किया गया तो कीव में कई बड़े स्थानों को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी जा सकती हैं.

कीव पर बढेगा हमला

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह यूक्रेन की राजधानी पर मिसाइल हमला करेगा, उसके एक दिन बाद मास्को ने अपना काला सागर बेड़े का युद्धपोत खो दिया. इसके बाद से रूस ने अपने हमले तेज करने की बात कही है.

अभी ऐसी है कीव में स्थिति

रूस द्वारा राजधानी कीव पर कब्जा करने और अपने सैनिकों को वापस बुलाने में विफल रहने के बाद कीव में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।. और एक नए सिरे से बमबारी शहर के निवासियों को मेट्रो स्टेशनों में शरण लेने के लिए मजबूर कर सकती है।

यूक्रेन ने रूस पर हमले से किया इनकार

वही यूक्रेन के अधिकारियों ने रूस में हमले की संभावना से इनकार किया है. हालांकि, यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया कि उनकी सेना ने गुरुवार को मिसाइलों के साथ एक प्रमुख रूसी युद्धपोत पर हमला किया. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि रूसी मिसाइल क्रूजर युद्धपोत मोस्कवा भारी क्षति के बाद बंदरगाह पर ले जाने के दौरान डूब गया. वहीं मॉस्को ने माना है कि उसमें आग लगी थी लेकिन कोई हमला नहीं हुआ. गौरतलब है कि मोस्कवा में लंबी दूरी की 16 क्रूज मिसाइलों को ले जाने की क्षमता थी और इसके हटने से काला सागर में रूस की मारक क्षमता कम हो जाएगी.

मारियोपोल पर कब्जा करने के करीब रूस

आपको बता दें कि रूस के हमलों से मारियोपोल खंडहर में तब्दील हो गया है. महापौर ने इस सप्ताह कहा था कि युद्ध में 10,000 से अधिक नागरिक मारे गए थे और मरने वालों की संख्या 20,000 से अधिक हो सकती है. मारियुपोल पर कब्जा रूस के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दक्षिण में अपनी सेना को डोनबास क्षेत्र में पूरी तरह से शामिल होने की अनुमति देगा, जो यूक्रेन के पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए महत्वपूर्ण है.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

Advertisement