रूसी विदेश मंत्री सर्गई लवरोव ने यूक्रेन को दी धमकी, कहा- युद्ध के मैदान में देख लेंगे

नई दिल्ली: यूक्रेन की ओर से किए शांति प्रस्ताव को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवरोव ने ठुकरा दिया है. सर्गेई लवरोव संयुक्त राष्ट्र के 78वीं बैठक में शामिल होने न्यूयॉर्क पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया को साक्षात्कार दिया. जिसमें यूक्रेन की तरफ से प्रस्तावित शांति पहल को लेकर उनसे सवाल पूछा गया. सर्गेई लवरोव ने इसके जवाब में कहा कि हम इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यूक्रेन और उसके सहयोगी राष्ट्र रूस के साथ युद्ध करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.

पश्चिमी देशों को ठहराया जिम्मेदार

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवरोव ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान एक बार फिर से पश्चिमी देशों को युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस यूएन की ओर से यूक्रेन को अनाज भेजने के लिए काला सागर में सुरक्षित गलियारा नहीं देगा. क्योंकि रूस ने काला सागर अनाज पहल के समझौते से खुद को अलग कर लिया है.

बातचीत का एकमात्र जरिया है शांति प्रस्ताव

सर्गेई लवरोव की इस टिप्पणी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इन दोनों देशों के बीच ये युद्ध सालों तक चलने वाला है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवरोव ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान बोलते हुए कहा कि शांति प्रस्ताव लागू करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि सब यह जानते हैं कि शांति समझौते में कोई भी वास्तविकता नहीं है. लेकिन यूक्रेन की तरफ से कहा जाता है कि कहते हैं कि यह बातचीत का एकमात्र जरिया है.

मोदी का मिजाज भी अलग और मिशन भी अलग…भोपाल के जंबूरी मैदान में गरजे प्रधानमंत्री

Tags

Black Sea Grain InitiativeGeneral Assemblyglobal Swift systemPeace PlanRussiasergey lavrovUkraineUkraine grain dealUkraine peace planUnited Nation General AssemblywarWorld News
विज्ञापन