नई दिल्ली, Russian Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच जिस तरह के हालात हैं उसे देख कर इंटरनेट पर लोगों की आंखे नम हो चुकी है. इतनी कठोर परिस्थितयों के बीच भी वहां की जनता ने हार नहीं मानी है. इस बात का सबूत कीव के एक जोड़े की विवाह करती तस्वीर बताती है.
यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. इसी बीच दिल दहला देने वाली तस्वीरों ने इंटरनेट पर कब्ज़ा सा कर लिया है. सोशल मीडिया पर दिख रही ये तस्वीरें उन् हालातों को बयां करने में सही साबित होती हैं जो किसी भी व्यक्ति के लिए बुरा सपना है. इसी बीच जब फाइटर जेट यूक्रेन की राजधानी कीव में मिसाइल बम गिरा रहे थे तो एक जोड़ा शादी कर रहा था. यूक्रेन में शादी करता ये जोड़ा अब वायरल हो रहा है. इस जोड़े की प्रेम कहानी भी तेज़ी से लोगों को अपनी ओर खीच रही है.
तस्वीरों में दिख रहा कपल 21 वर्षीय यारयाना अरिएवा (Yaryna Arieva) और उनके 24 साल के पार्टनर स्वियाटोस्लाव फर्सिन है. जिन्होंने बीते गुरुवार को कीव के सेंट माइकल मॉनेस्ट्री (St Michael’s monastery) में शादी की. जब उनसे शादी के ऊपर सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर आपका भी दिल भर उठेगा.
युद्ध में शादी करने के सवाल का कपल ने कुछ ऐसे जवाब दिया- हमें सच में नहीं पता की हमारा भविष्य क्या होने जा रहा है. हमने 6 मई को शादी करने का फैसला किया था. लेकिन इस दौरान ही युद्ध हो गया. हमारे लिए हर पल काफी खूबसूरत था. लेकिन एक पल में ही हमारी दुनिया बदल गयी. अरिएवा ने कहा, हालात बेहद खराब हैं, हम मर भी सकते हैं, इसलिए हम मरने से कुछ समय पहले एक दूसरे के होना चाहते हैं. कपल इस समय लोकल टैरिटोरियल डिफेंस सेंटर में अपनी सरजर्मी को बचाने के संघर्ष में है.
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…