Elon Musk Vs Putin नई दिल्ली, Elon Musk Vs Putin एलन मस्क द्वारा रूस के राष्ट्रपति पुतिन को ट्विटर पर दी गयी दो-दो हाथ की चुनौती पर अब रूस ने भी अपना जवाब दे दिया है. जहां अब रूस के अंतरिक्ष एजेंसी चीफ रॉस्कॉस्मॉस के प्रमुख दिमित्री रोगोज़िन ने एलन की इस ललकार पर जवाब […]
नई दिल्ली, Elon Musk Vs Putin एलन मस्क द्वारा रूस के राष्ट्रपति पुतिन को ट्विटर पर दी गयी दो-दो हाथ की चुनौती पर अब रूस ने भी अपना जवाब दे दिया है. जहां अब रूस के अंतरिक्ष एजेंसी चीफ रॉस्कॉस्मॉस के प्रमुख दिमित्री रोगोज़िन ने एलन की इस ललकार पर जवाब दिया है.
एलन मस्क और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच अब सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ चुकी है. जहां पिछले दिनों यूक्रेन और रूस की लड़ाई में यूक्रेन का समर्थन करने वाले स्पेस एक्स के सीईओ ने पुतिन को एक ट्वीट द्वारा लड़ाई की चुनौती दे दी थी. उनके इस ट्वीट का जवाब अब रूस अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस के प्रमुख दिमित्री रोगोज़िन ने अलेक्ज़ेंडर पुश्कि की एक कविता द्वारा दी है. जहां अलेक्ज़ेंडर को कोट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘तुम नन्हें शैतान अभी भी बच्चे हो और मुझसे प्रतिस्पर्धा करने के लिए कमज़ोर हो ये लड़ाई केवल समय की बर्बादी होगी.’
बताते चलें कि एलन मस्क ने पिछले दिनों पुतिन को यूक्रेन पर हमला करने को लेकर दो-दो हाथ करने यानि उनसे लड़ने की चुनौती दी थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि इस लड़ाई में जीतने वाले को यूक्रेन मिलेगा. अब इस पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर जंग का अखाड़ा बना नज़र आ रहा है.
आपको बता दें की ये पहली बार है की जब एलन मस्क ने पुतिन को सामने से युद्ध के लिए ललकारा हो. इससे पहले वह अपना योगदान केवल यूक्रेन को सहायता पहुंचा कर ही कर रहे थे. उन्होंने यूक्रेन और रूस के बीच के इस युद्ध में यूक्रेन की मदद के लिए अपनी सैटेलाइट स्टारलिंक को इस्तेमाल करने की इज़ाज़त दे दी है. जिस कारण यूक्रेन के पास एक ताकतवर नेटवर्क है जो उसे रूस के साइबर हमलों से बचाएगा. साथ ही देश दुनिया के संपर्क में भी रह सकेगा.
Ты, бесенок, еще молоденек,
Со мною тягаться слабенек;
Это было б лишь времени трата.
Обгони-ка сперва моего брата.А. С. Пушкин "Сказка о Попе и работнике его Балде" https://t.co/KuR328iH20
— ROGOZIN (@Rogozin) March 14, 2022
शुरुआत से ही एलन मस्क खुलकर यूक्रेन का समर्थन करते आ रहे हैं. अब उन्होंने अपने भावों को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है. अपनी लाइफस्टाइल और ट्विटर के माध्यम से अब टेस्ला के सीईओ पुतिन को ललकारते नज़र आ रहे हैं. खबर थी की एलन मस्क ने पिछले दिनों युद्धग्रस्त देश की मदद के लिए टेस्ला पॉवरवॉल्स भी भेजे थे.