Russia and Ukraine War: यूक्रेन पर परमाणु हमले का खतरा, रूस ने अपने परमाणु दस्ते को किया अलर्ट

Russia and Ukraine War:

नई दिल्ली, यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग ने अब नया मोड़ लिया है. नॉटो देशों के आक्रमक बयानों से परेशान रूस ने अपने परमाणु दस्ते को अलर्ट रहने को कह दिया है. दोनों देशों के बीच पिछले चार दिनों से चल रहे इस युद्ध में फाइटर जेटों- हेलीकॉप्टरो और टैंक से लड़ रही सेनाओं के बीच अब परमाणु बमों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

पुतिन ने पहले ही दी थी चेतावनी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले से पहले ही नॉटो देशों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर इस हमले में किसी ने दखल दिया तो उसे अंजाम भुगतना होगा. अब अगर नॉटो देशों की तरफ से कोई हलचल होती है तो परमाणु युद्ध के शुरू होने का भी खतरा बढ़ जाएगा।

परमाणु हमले से होगा विश्व युद्ध का खतरा

रूस अगर यूक्रेन के ऊपर अपने परमाणु हथियारों का प्रयोग करता है तो मजबूरन नॉटो देशों को इस युद्द में शामिल होना पड़ेगा. जिसके बाद दुनिया उसी युद्ध में शामिल हो जाएगी जिसमे वो 8 दशक पहले महायुद्ध देख चुकी है।

बता दे कि इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु बम रूस के पास ही है. उसके पास 6 हजार से ज्यादा परमाणु बम है।

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Tags

high alert deterrent forces in ukraineputin puts russian nukesputin russiarussia and united states nuclear misslesrussia decalres war on russia latest news updatesrussia declares war on ukrainerussia inetermediate-range nuclear missilesrussia nuclear misslesrussia nuke threatrussia putin lifestylerussia putin walkrussia ukraine relationsrussian aggression in ukrainerussian invasion ukraine newsrussian nukesukraine russia tension
विज्ञापन