• होम
  • दुनिया
  • Russia ukraine war: “..तो इसलिए अचानक बेलारूस पहुंचे पुतिन”

Russia ukraine war: “..तो इसलिए अचानक बेलारूस पहुंचे पुतिन”

नई दिल्ली. रूस, यूक्रेन की जंग के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अचानक सोमवार को बेलारूस पहुंचे उनके इस तरह बेलारूस पहुँचने से हर कोई चौक गया, बता दें, वह अकेले नहीं थे. इस दौरान पुतिन के रक्षा और विदेश मंत्री भी उनके साथ मौजूद थे. पुतिन के इस बेलारूस दौरे को लेकर तरह-तरह की अटकलें […]

  • December 21, 2022 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. रूस, यूक्रेन की जंग के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अचानक सोमवार को बेलारूस पहुंचे उनके इस तरह बेलारूस पहुँचने से हर कोई चौक गया, बता दें, वह अकेले नहीं थे. इस दौरान पुतिन के रक्षा और विदेश मंत्री भी उनके साथ मौजूद थे. पुतिन के इस बेलारूस दौरे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

पुतिन ने यहां बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको से मुलाकात की, इस मुलाकात के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रूस की मंशा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में बेलारूस को सीधे तौर पर शामिल करने की है ऐसे में पुतिन ने अचानक बेलारूस का दौरा किया है. पुतिन 2019 के बाद पहली बार बेलारूस पहुंचे हैं और उन्होंने वहां राष्ट्रपति लुकाशेंको से मुलाकात भी की, बता दें, पुतिन ऐसे समय में बेलारूस के साथ अपने संबंधों को और गहराना चाहते हैं, जब उनकी सेना यूक्रेन के साथ युद्ध में कई मोर्चों पर पटखनी खा रही है.

सालों से रूस को कई मोर्चों पर बेलारूस का साथ मिलता रहा है, इसकी एक वजह ये भी है कि बेलारूस सस्ते तेल और कर्ज के लिए बहुत हद तक रूस पर निर्भर रहता है, लेकिन यूक्रेन जंग में रूस का परोक्ष रूप से सहयोगी होने के बावजूद लुकाशेंको रूस में बेलारूस के विलय के पक्ष में नहीं है, हालांकि पुतिन का ये बेलारूस दौरा बेलारूस को सीधे तौर पर जंग में शामिल करना है.

रूस-बेलारूस विलय के फायदे

ऐसा माना जा रहा है कि बेलारूस के पास सोवियत युग के हथियारों का अच्छा-खासा भंडार है, जो रूस के लिए यूक्रेन जंग में काम भी आ सकते हैं. इससे रूस की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को भी काफी हद तक मदद मिलेगी, पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा है कि बेलारूस, रूस का सहयोगी नंबर एक है लेकिन इसके साथ ही उनका ये भी कहना है कि रूस बेलारूस पर इस विशेष सैन्य अभियान में शामिल होने का दबाव बनाना चाहता है, जो पूरी तरह से बेवकूफाना और मनगढंत हैं.

 

Wasim Akram: पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा खुलासा-‘ इस क्रिकेटर ने मुझसे मालिश करवाई

Coronavirus: चीन में बढ़ते कोरोना के बीच भारत सरकार सतर्क, आज स्वास्थ्य मंत्री की हाई लेवल मीटिंग