Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा कदम! यूक्रेन में बढ़ेगा खूनी खेला

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा कदम! यूक्रेन में बढ़ेगा खूनी खेला

नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन की जंग आठ महीने बाद भी थमी नहीं है, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को एक कानून पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत यूक्रेन के जिन चार इलाकों को रूस ने अलग करने का ऐलान किया था, वहां मार्शल लॉ लागू हो जाएगा. रूस के इस कदम को अंतरराष्ट्रीय […]

Advertisement
Vladimir Putin
  • October 19, 2022 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन की जंग आठ महीने बाद भी थमी नहीं है, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को एक कानून पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत यूक्रेन के जिन चार इलाकों को रूस ने अलग करने का ऐलान किया था, वहां मार्शल लॉ लागू हो जाएगा. रूस के इस कदम को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है, और ये चार इलाके हैं- खेरसोन, जेपोरिजाजिया, दोनेत्स और लुहांस्क. हालांकि इन चारों इलाकों को रूस फ़िलहाल पूरी तरह से अपने कब्ज़े में नहीं ले पाया है और उसे यूक्रेन की सेना से कड़ी टक्कर मिल रही है.

इस संबंध में पुतिन ने कहा कि गुरुवार से इन चारों इलाकों में मार्शल लॉ लागू हो जाएगा. सुरक्षा परिषद की अगली बैठक में इस कानून पर चर्चा की जाएगी, साथ ही रूस इन इलाको में अपने नेताओं को कमान सौंपने के बाद अपने 60,000 लोगों को बसाने वाला है.

भारत को लेकर पुतिन ने कह दी ये बात

इसके अलावा, इस सम्मेलन में पुतिन ने भारत को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि पिछले महीने उज्बेकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन में भारत और चीन ने यूक्रेन में ‘शांतिपूर्ण बातचीत’ का समर्थन किया था, इसके साथ ही पुतिन ने ये भी कहा कि फिलहाल यूक्रेन पर नए हमलों की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि रूस को नष्ट करने के बारे में नहीं सोच रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में कज़ाख की राजधानी अस्ताना में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआ था, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हुए थे, इस दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें यूक्रेन से जारी जंग को लेकर किसी तरह का मलाल है, इस पर उन्होंने कहा-नहीं. हालांकि पुतिन ने ये भी कहा कि यूक्रेन को नष्ट करना कभी भी रूस का उद्देश्य नहीं था.

 

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश

Tags

Advertisement