हिमाचल प्रदेश: कहते हैं की प्यार पर किसी का कोई ज़ोर नहीं होता. दिल अगर किसी पर आ जाए तो इस बात से जरा फर्क नहीं पड़ता कि इंसान का बैकग्राउंड क्या है या फिर वो कहां रहता है। रूस-यूक्रेन के बीच चाहे कितनी भी लड़ाई क्यों न हो लेकिन प्यार करने वालों को इससे […]
हिमाचल प्रदेश: कहते हैं की प्यार पर किसी का कोई ज़ोर नहीं होता. दिल अगर किसी पर आ जाए तो इस बात से जरा फर्क नहीं पड़ता कि इंसान का बैकग्राउंड क्या है या फिर वो कहां रहता है। रूस-यूक्रेन के बीच चाहे कितनी भी लड़ाई क्यों न हो लेकिन प्यार करने वालों को इससे जरा भी फर्क नहीं पड़ता। एक रूसी दूल्हे ने अपनी यूक्रेनियन दुल्हन के साथ हिंदू रीति रिवाज से धर्मशाला में शादी रचाई है।
रूस और यूक्रेन के बीच इन दिनों जंग की लहर चल रही है, दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे को मरने मारने के लिए मैदान में तैयार रहते हैं. लेकिन उस युद्ध के मैदान से हजारों किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हिंदू रीति रिवाज से दो दुश्मन देशों के प्रेमी शादी के बंधन में बंध गए.
रूसी और यूक्रेनी दूल्हा-दुल्हन ने हिमाचल प्रदेश के दिव्य आश्रम खरोटा में शादी रचाई. रूस का रहने वाला दूल्हे का नाम सर्गेई नोविकोव और यूक्रेन की रहने वाली दुल्हन की नाम एलोना ब्रामोका है. बता दें कि शादी हिंदू रीति-रिवाज़ के मुताबिक उन्होंने सात फेरे लिए और एक-दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाईं। उनकी शादी से जुड़ी कई पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है।
Russian boy marries Ukrainian girlfriend in Dharamshala, Himachal Pradesh
Sergei Novikov, originally from Russia but settled in Israel, married Ukrainian girlfriend Elona Bramoka following traditional Hindu rituals. pic.twitter.com/nTlDbL7Npf
— Being Himachali (@BeingHimachali) August 4, 2022
रूस के रहने वाले सिरगी नोविका और यूक्रेन की रहने वाली एलोना ब्रोमोका ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हिंदू रीति-रिवाज़ से रचाई शादी फिर दुनिया को प्यार का संदेश दिया है. इन दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई. जिसमें स्थानीय लोग बाराती बने और प्रेमी जोड़े को घर बसने की बधाई दी. ये प्रेमी जोड़ा मैक्लोडगंज के धर्मकोट में एक होम स्टे में पिछले 3 महीने से रह रहा था.
धर्मशाला के राधा कृष्ण मंदिर में प्रेमी जोड़ा की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई है. कन्यादान से लेकर फेरों तक सभी रीति रिवाजों के अनुसार ये शादी हुई. दूल्हे ने शेरवानी और दुल्हन ने लाल रंग का जोड़ा में पंडित जी के मंत्रोचारण के साथ एक-दूसरे के सात फेरे लिए. नवविवाहित जोड़े ने पंडित जी का आशीर्वाद लिया और पंडित रमन शर्मा ने भी नवविवाहित जोड़े के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।