Ukraine Invasion: यूक्रेनी गांव को रूस ने किया तबाह, एयरस्ट्राइक में 6 लोगों की मौत, कई घर हुए खंडहर

Ukraine Invasion:

नई दिल्ली, रूस का सैन्य काफिला लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रहा है और रास्ते में आने वाले शहरों में भारी तबाही मचाते हुए जा रहा है. इसी बीच रूसी एयरफोर्स ने यूक्रेन के कई गांवो में एयरस्ट्राइक करके भारी तबाहीं मचाई है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई है और कई घर तबाह हो गए है. बर्बाद हुए घरों से मलबें के हटाने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि मौत का आकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

एक बच्चे की भी हुई मौत

बता दे कि यूक्रेन से की राजधानी कीव से मात्र कुछ किलोमीटर दूर पस्कोव इलाके में हुए इस हुए रूसी वायुसेना के इस हमले में 6 लोगों की मौत हुई है. जिसमें एक बच्चा भी शामिल है।

ओडेसा में एक पुल उड़ाया

शनिवार सुबह ही यूक्रेन के पश्चिमी भाग में स्थित एक शहर ओडेसा पर रूस ने मिसाइल से हमला किया. इस हमले से आवागमन के लिए बना एक पुल पूरी तरह तहस-नहस हो गया।

परमाणु संयंत्रों को भी बना रहा है निशाना

रूसी सेना यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में तो हमला कर ही रही है, इसके साथ वो यूक्रेन में मौजूद। परमाणु संयंत्रों को भी निशाना बना रही है. कुछ दिनों पहले उसने चेरनोबिल परमाणु संयत्र पर अपना कब्जा कर लिया था, अब रूस ने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र जेपोरजिया पर भी हमला करके अपना कब्जा कर लिया।

गौरतलब है कि यूक्रेन में इस वक्त हर तरफ रूसी हमले की वजह से तबाही और बर्बादी का ही मंजर दिखाई दे रहा है. रूस की सेना यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव को पूरी तरह तबाह कर चुकी है. अब उनका निशाना राजधानी कीव है।

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

 

Tags

Russiarussia ukraine conflictrussia ukraine latest newsrussia ukraine live and latest updatesrussia ukraine newsrussia ukraine warrussia ukraine war live updatesrussia ukraine war newsrussia vs ukrainerussia-ukraine live news
विज्ञापन