Russia Ukraine War: रूसी सेना ने कीव के केंद्रीय रेलवे स्टेशन पर दागी मिसाइल, खेरसान शहर पर किया कब्जा

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले का आज आठवां दिन है. रूसी सेना लगातार यूक्रेन के रिहायशी इलाकों को निशाना बना रही है. इसी बीच कुछ देर पहले राजधानी कीव के केंद्रीय रेलवे स्टेशन मिसाइल से हमला किया है. रूसी सेना ने ये हमला उस वक्त किया जब स्टेशन पर राहत बचाव का कार्य किया जा रहा था और लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा था. बता दे कि उस वक्त रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों तरफ से घेर लिया है।

खेरसान शहर पर अब रूसी सेना कब्जा

रूसी सेना ने दक्षिणी यूक्रेन में स्थित शहर खेरसान पर कब्जा कर लिया है. रूसी सेना के कब्जे के इस दावे की पुष्टि शहर के मेयर ईगोर कोल्यखेव ने भी की है. उन्होने कहा है पोर्ट सिटी पर आब रूसी सैनिकों का कब्जा हो चुका है. इससे पहले राष्ट्रपति जेंलेस्की ने अपने बयान में कहा था कि वहां पर लड़ाई अभी जारी है।

जारी है शांति कोशिशें

यूक्रेन और रूसी सेनाओं के बीच चल रहे इस युद्ध के बीच दोनों तरफ से शांति स्थापित करने की कोशिश भी जारी है. बेलारूस-पोलैंड के बॉर्डर पर दोनों देशों के शीर्ष अधिकारी बेठक कर रहे है। गौरतलब है कि यूक्रेन ने इसस पहले मांग की थी कि रूस के झूठ प्रचार को रोकने के लिए उसको ग्लोबल इंटरनेट पर भी बैन किया जाए।

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Tags

americaEuropean UnionIndian Embassy in UkraineIndian evacuated from Ukraineindian in ukraineindian students in ukrainejoe bidenKharkivKievKyivMoscownatooperation gangaRussiarussia attacks ukraineRussia Invades Ukrainerussia ukraine crisisRussia Ukraine latest developmentrussia ukraine warsanctions on RussiaUkraineUkraine latest news todayUkraine latest updates todayUkraine under attackUNGAUnited KingdomUnited NationsunscUsaVladimir PutinVolodymyr Zelenskyvolodymyr zelenskyy
विज्ञापन