Ukraine Invasion: नई दिल्ली, रूसी सेना का यूक्रेन पर हमला लगातार छठे दिन भी जारी है. इसी बीच रूसी तोपखानों ने भारी बमबारी करते हुए कीव और खारकीव के बीच स्थित ओख्तिरका शहर में मौजूद यूक्रेनी सैन्य अड्ढे को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया है. तुर्की समाचार एजेंसी टीआरटी वर्ल्ड के अनुसार इस हमले में […]
नई दिल्ली, रूसी सेना का यूक्रेन पर हमला लगातार छठे दिन भी जारी है. इसी बीच रूसी तोपखानों ने भारी बमबारी करते हुए कीव और खारकीव के बीच स्थित ओख्तिरका शहर में मौजूद यूक्रेनी सैन्य अड्ढे को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया है. तुर्की समाचार एजेंसी टीआरटी वर्ल्ड के अनुसार इस हमले में यूक्रेन के 70 सैनिकों की मौत हुई, बता दे की ओख्तिरका शहर यूक्रेन की राजधानी कीव से 345 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर सोमवार को काफी बमबारी की थी. इस हमले के बाद अब आगे बढ़ते हुए रूसी सैनिक 40 मील के टैंक काफिले के साथ राजधानी की तरफ कूच कर रहे है. रूसी बमबारी को खुद पर दबाव बनाने की रणनीति बनाते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेस्की ने कहा कि कीव तब तक क्रेमलिन को कोई छूट नहीं देगा जब तक उसके देश पर रूसी सेनाओं के हमले बंद नहीं हो जाते है।