Advertisement

Russia Ukraine Conflict : इस चेहरे को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहता है रूस, यूक्रेन की मीडिया का दावा

Russia Ukraine Conflict  नई दिल्ली, Russia Ukraine Conflict  रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद अब रूस द्वारा किस शख्स को यूक्रेन में बतौर राष्ट्रपति चुना जाएगा इसकी खबर आ रही है. यूक्रेन की मीडिया ने खुलासा किया है कि वो चेहरा और कोई नहीं बल्कि विक्टर फेडोरोविच यानुकोविच का हो सकता है. यूक्रेन की […]

Advertisement
Russia Ukraine Conflict : इस चेहरे को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहता है रूस, यूक्रेन की मीडिया का दावा
  • March 2, 2022 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine Conflict 

नई दिल्ली, Russia Ukraine Conflict  रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद अब रूस द्वारा किस शख्स को यूक्रेन में बतौर राष्ट्रपति चुना जाएगा इसकी खबर आ रही है. यूक्रेन की मीडिया ने खुलासा किया है कि वो चेहरा और कोई नहीं बल्कि विक्टर फेडोरोविच यानुकोविच का हो सकता है.

यूक्रेन की मीडिया का दवा

रूस के राष्ट्रपति पुतिन, जेलेंस्की के धूर्त विरोधी है. यदि रूस ने यूक्रेन में अपनी कठपुतली सरकार स्थापित की तो वहां के राष्ट्रपति के लिए नया चेहरा कौन होगा इसकी जानकारी अब यूक्रेन की मीडिया द्वारा मिल रही है. दावा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के तौर पर रूस, यूक्रेन के राजनेता विक्टर फेडोरोविच यानुकोविच को सत्तासीन करना चाहते हैं. इस समय यानुकोविच बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में हैं.

कौन है विक्टर फेडोरोविच यानुकोविच

आपको बता दें की यानुकोविच साल 2010 से फरवरी 2014 तक यूक्रेन के राष्ट्रपति के पद पर रहे थे. इसके बाद वह रूस भाग गए थे. उनपर देश के द्वारा भ्रष्ट होने के कई आरोप लगे थे. वर्ष 2013 में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी जब रूस और उनके बढ़ते संबंधों ने देश में हिंसक विरोध छेड़ दिया था. इसी बीच वर्ष 2013 में विक्टर ने यूरोपीय संघ के संघ समझौते को खारिज भी कर दिया था. देश में उनके इस फैसले के विरोध में कई जगह प्रदर्शन किये गए थे.

यूक्रेन की क्रांति के दौरान हो गए थे निष्कासित

विक्टर ने यूक्रेन के चौथे राष्ट्रपति के तौर पर अपना पद संभाला था. लेकिन उन्हें 2014 में यूक्रेनियन क्रांति के दौरान निष्कासित कर दिया गया था. अब खबर है कि रूस उन्हें राष्ट्रपति की गद्दी पर बैठाना चाहता है.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement