नई दिल्ली : 10 महीने के बाद भी यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (26 दिसंबर) को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से बात की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी […]
नई दिल्ली : 10 महीने के बाद भी यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (26 दिसंबर) को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से बात की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
The two leaders discussed opportunities for strengthening bilateral cooperation. PM requested Ukraine authorities to facilitate arrangements for the continued education of Indian students who had to return from Ukraine earlier this year: PMO
— ANI (@ANI) December 26, 2022
अपने इस ट्वीट में यूक्रेन के राष्ट्रपति लिखते हैं, “मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. इस दौरान मैंने G20 की सफल अध्यक्षता की कामना की. इसी मंच पर मैंने शांति फॉर्मूला की घोषणा की थी और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा जताता हूं.” इसके अलावा जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी पीएम मोदी को धन्यवाद किया है. जेलेंस्की ने आगे ट्वीट कर लिखा, “मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी उनका धन्यवाद दिया.”
पीएमओ द्वारा बताया गया है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने को लेकर चर्चा की है. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन के अधिकारियों से भारतीय छात्रों की निरंतर शिक्षा की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. जिन छात्रों को युद्ध की वजह से वापस भारत आना पड़ा था. गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल अक्टूबर के महीने में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच फोन पर बात हुई थी. उस समय पीएम मोदी ने कहा था कि युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि किसी भी शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए भारत तैयार है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार