नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 8 महीने से जंग जारी है। इसी बीच आशंका जताई जा रही है कि यूक्रेन रूस के ऊपर डर्टी बम गिरा सकता है। बता दें कि यह बम विकिरण फैलान वाले रेडियोएक्टिव तत्वों जैसै जहरीले परमाणुओं से बनाया जाता है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डर्टी बम के इस्तेमाल वाले आरोप खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है, रूस खुद इस तरह के हमले पर पर्दा डालने के लिए यूक्रेन पर यह आरोप लगा रहा है।
रूस-यूक्रेन युद्ध में डर्टी बम के इस्तेमाल की आशंकाओं के बीच रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई सोइगू ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की है। रूस के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यूक्रेन द्वारा युद्ध में डर्टी बम के इस्तेमाल की आशंका पर गंभीर हो। इसी क्रम में रूसी रक्षा मंत्री ने चीन के रक्षा मंत्री से भी बात की है। बता दें कि इससे पहले सर्गेई ने नाटों देशों के रक्षा मंत्री के सामने भी यह मुद्दा उठाया था।
अमेरिकी वैज्ञानिक संघ के अध्यक्ष हेनरी केली के मुताबिक इस बम का विस्फोट जहां पर किया जाएगा, वह क्षेत्र दशकों तक असुरक्षित हो जाएगा और वहां से लोगों को खाली कराना पड़ेगा। अस्पतालों में उपयोग किए जाने वाले रेडियोधर्मी पदार्थ सीजियम से बने इस बम को अगर न्यूयार्क के शहर मैनहट्टन में विस्फोट कर दिया जाए तो यह द्वीप कई वर्षों तक रहने लायक नहीं बचेगा।
गौरतलब है कि विशेषज्ञों का कहना है कि डर्टी बम आम बम की तरह बिल्कुल नहीं होते हैं, इनका इस्तेमाल जहरीला कचरा फैलाने के लिए किया जाता है। विशेषज्ञों ने आशंका जाहिर की है कि डर्टी बम के इस्तेमाल से आम जनता के बीच हाहाकार मच जाएगा। इससे जान-माल के हानि की भी संभावना है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…