Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Russia Ukraine War: कीव में हटाया गया कर्फ्यू, भारत में यूक्रेन में फंसे छात्रों को स्टेशन जाने के दिए निर्देश

Russia Ukraine War: कीव में हटाया गया कर्फ्यू, भारत में यूक्रेन में फंसे छात्रों को स्टेशन जाने के दिए निर्देश

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन की जंग (Russia Ukraine War) के बीच राजधानी कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है. ऐसे में, भारत ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए स्टेशन जाने को कहा है. यूक्रेन में भारत के करीब 15 हजार से ज्यादा नागरिक फंसे हुए हैं जिनमें […]

Advertisement
Russia Ukraine War
  • February 28, 2022 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन की जंग (Russia Ukraine War) के बीच राजधानी कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है. ऐसे में, भारत ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए स्टेशन जाने को कहा है. यूक्रेन में भारत के करीब 15 हजार से ज्यादा नागरिक फंसे हुए हैं जिनमें से अधिकतर छात्र हैं.

भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर दी जानकारी

यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया है कि भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का इंतजाम किया गया है. ये ट्रेन रेलवे स्टेशन से यूक्रेन के पश्चिमी हिस्सों तक जाएगी. ट्वीट में आगे कहा गया कि, “कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया है. साथ ही, सभी छात्रों से अपील है कि पश्चिमी हिस्सों के लिए अपनी यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचें. बता दें कि यूक्रेन रेलवे बचाव कार्य के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है.”

भारत सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

भारत सरकार ने ऑपररेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एक खास ट्विटर हैंडल बनाया है. इस ट्विटर हैंडल पर यूक्रेन के बॉर्डर से लगते देशों हंगरी, पोलैंड, रोमानिया, स्लोवैक रिपब्लिक- के हैल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में स्पाइसजेट की तरफ से खबर आई है कि भारतीयों के बचाव के लिए बुडापेस्ट के लिए स्पेशल फ्लाइट चलाई जाएंगी. बता दें स्पाइस जेट की बुडापेस्ट, हंगरी से भारतीयों को वापस लाने की योजना है.

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine War : संयुक्त राष्ट्र महासभा की आपात बैठक, रूसी हमले पर होगी चर्चा और वोटिंग

Advertisement