नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग (Russia Ukraine War) जारी है, दोनों देशों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. ऐसे में, खबर है कि रूस ने दुश्मन देशों की एक लिस्ट को मंजूरी दे दी है, इस लिस्ट में 31 देशों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में अमेरिका समेत अन्य पश्चिमी देशों के नाम है.
रूस की इस लिस्ट में पहला नाम अमेरिका का है. यूक्रेन पर हुए रूसी हमले के बाद अमेरिका ने रूस पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिसमें 4 बैंक और सरकारी ऊर्जा कंपनी गजप्रोम पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही, अमेरिका ने रूसी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है. इसी कड़ी में अमेरिका ने यूक्रेन को हथियार भी भेजे हैं और आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया है.
रूस की सरकारी विमान कंपनी एयरोलोफ्ट के लिए ब्रिटेन ने भी अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. साथ ही, ब्रिटेन ने रूस के 5 बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिया है और पुतिन की संपत्ति जब्त करने और उनके अकाउंट्स को फ्रीज करने की बात भी कही है. इतना ही नहीं, ब्रिटेन ने रूस के अरबपतियों के प्राइवेट जेट प्लेन के लिए भी अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है.
रूस के खिलाफ लड़ने के लिए जापान यूक्रेन को हथियार भेजकर मदद कर रहा है. जापान ने यूक्रेन बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट समेत कई रक्षा उपकरण भेजे हैं, वहीं, चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी हीरोकाजू मत्सुनो ने बताया था कि यूक्रेन की मदद के लिए वो बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, टेंट, जनरेटर, फूड पैकेट्स, विंटर क्लॉथ और दवाएं भेज रहा है.
रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला किए जाने पर यूरोपियन यूनियन ने भी रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. बता दें कि यूरोपियन यूनियन में 27 देश हैं, जिन्हें रूस ने दुश्मन देशों की लिस्ट में शामिल किया है. जापान, ब्रिटेन और अमेरिका की तरह यूरोपियन यूनियन के सभी सदस्यों ने रूसी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी के…
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो आजकल वायरल हो रहा है। इस…
बिहार के सुपौल जिले की फैमिली कोर्ट ने सोमवार, 16 दिसंबर को फेमस सिंगर उदित…
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि आज तक मैं किसी भी एडल्ट फिल्म, किसी प्रोडक्शन…
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…