Russia Ukraine War: अमेरिका ने मॉस्को से नागरिकों को लौटने की दी सलाह, बंद किया दूतावास

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूसी हमले (Russia Ukraine War) पहले से और ज्यादा तेज हो गए हैं. ऐसे में, दोनों देशों में जारी जंग के बीच अमेरिका ने बेलारूस में अपना दूतावास बंद कर दिया है. दरअसल, कहा जा रहा है कि रूस बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती कर सकता है. उधर, यूरोपियन यूनियन ने भी बेलारूस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. बता दें कि यूरोपियन यूनियन ने बेलारूस के गैर परमाणु दर्जा हटाने को लेकर अलर्ट जारी किया है, यूनियन का कहना है कि बेलारूस का गैर परमाणु दर्जा हटाना खतरनाक है.

अमेरिका ने बेलारूस में बंद दिया अपना दूतावास

रूस की परमाणु हमले की धमकी के बाद बेलारूस के मिंस्क में अमेरिका ने अपना दूतावास बंद कर दिया है. इसके अलावा अमेरिका ने रूस की राजधानी मॉस्को से नॉन इमरजेंसी स्टाफ और परिवारों को भी वहां से जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी गई है.

हाई अलर्ट पर रूसी परमाणु बल

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को ही देश के परमाणु प्रतिरोध बलों को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश दिया था. वहीं, दूसरी ओर रूसी मीडिया ने सोमवार को दावा किया है कि देश ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए परमाणु युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. फिलहाल, बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत जारी है. बातचीत में यूक्रेन ने मांग रखी है कि रूस क्रीमिया और डोनबास समेत पूरे देश से अपनी सेना वापस ले जाए. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा था कि रूस के साथ बातचीत का उनका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है, जिससे और लोगों की जानें न जाए.

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine War : संयुक्त राष्ट्र महासभा की आपात बैठक, रूसी हमले पर होगी चर्चा और वोटिंग

Tags

belarusBelarus embassynuclear warputinRussiaUkraineUkraine President Zelenskyukraine war
विज्ञापन