नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूसी हमले (Russia Ukraine War) पहले से और ज्यादा तेज हो गए हैं. ऐसे में, दोनों देशों में जारी जंग के बीच अमेरिका ने बेलारूस में अपना दूतावास बंद कर दिया है. दरअसल, कहा जा रहा है कि रूस बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती कर सकता है. उधर, यूरोपियन यूनियन ने भी बेलारूस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. बता दें कि यूरोपियन यूनियन ने बेलारूस के गैर परमाणु दर्जा हटाने को लेकर अलर्ट जारी किया है, यूनियन का कहना है कि बेलारूस का गैर परमाणु दर्जा हटाना खतरनाक है.
रूस की परमाणु हमले की धमकी के बाद बेलारूस के मिंस्क में अमेरिका ने अपना दूतावास बंद कर दिया है. इसके अलावा अमेरिका ने रूस की राजधानी मॉस्को से नॉन इमरजेंसी स्टाफ और परिवारों को भी वहां से जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी गई है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को ही देश के परमाणु प्रतिरोध बलों को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश दिया था. वहीं, दूसरी ओर रूसी मीडिया ने सोमवार को दावा किया है कि देश ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए परमाणु युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. फिलहाल, बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत जारी है. बातचीत में यूक्रेन ने मांग रखी है कि रूस क्रीमिया और डोनबास समेत पूरे देश से अपनी सेना वापस ले जाए. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा था कि रूस के साथ बातचीत का उनका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है, जिससे और लोगों की जानें न जाए.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…