नई दिल्ली, रूस ने यूक्रेन (Ukraine) के बड़े शहर खेरसान (Kherson) पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है. दोनों देशों के बीच चल रहे जंग (Russia Ukraine War) का आज आठवां दिन है और तकरीबन 10 लाख लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं. करीब तीन लाख की आबादी वाले इस शहर में पिछले साल नाटो समर्थित युद्ध अभ्यासों की मेजबानी की गई थी, ऐसे में इसपर कब्जा (Russia Ukraine War) कर रूस ने इस जंग में के बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि रूसी सेना का अगला टारगेट अब राजधानी कीव है. ताकि मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल किया जा सके.
यूक्रेन के क्षेत्रीय अधिकारी गेन्नेडी लखुता ने बुधवार देर रात को स्वीकारा कि रूसी आक्रमणकारी खेरसान के सभी हिस्सों में मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि यहां तीन दिनों तक घेराबंदी की गई, जिसके कारण खाने के सामान और दवा की कमी पड़ गई. शहर में ऐसी स्थिति है कि अस्पतालों में युद्ध और दूसरे कारणों से जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार तक के लिए उनके परिजनों को संघर्ष करना पड़ रहा है.
इस मामले पर खेरसान के मेयर ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्होंने रूसी सैनिकों को कोई वादा नहीं किया है लेकिन शहर में कर्फ्यू और कार ट्रैफिक पर प्रतिबंधों को लगाया गया है. साथ ही उन्होंने लोगों को रूसी सैनिकों से ना भिड़ने की सलाह दी है. मेयर ने कहा कि, ‘हमारे ऊपर जो झंडा लहरा रहा है यूक्रेन का ही है. और उसे इस तरह बनाए रखने के लिए इन मांगों को पूरा करना होगा,’ रूसी सेना लगातार यूक्रेन के दक्षिणी हिस्से की तरफ तेजी से बढ़ती जा रही है. अब उसके सैनिकों के लिए खेरसान में घुसने से देश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से तक पहुंचने का रास्ता भी साफ हो गया है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…