Russia Ukraine War: रूस ने किया यूक्रेन के शहर खेरसान पर आधिकारिक कब्ज़ा, मेयर ने रूसी प्रतिबंधों को किया स्वीकार

Russia Ukraine War

नई दिल्ली, रूस ने यूक्रेन (Ukraine) के बड़े शहर खेरसान (Kherson) पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है. दोनों देशों के बीच चल रहे जंग (Russia Ukraine War) का आज आठवां दिन है और तकरीबन 10 लाख लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं. करीब तीन लाख की आबादी वाले इस शहर में पिछले साल नाटो समर्थित युद्ध अभ्यासों की मेजबानी की गई थी, ऐसे में इसपर कब्जा (Russia Ukraine War) कर रूस ने इस जंग में के बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि रूसी सेना का अगला टारगेट अब राजधानी कीव है. ताकि मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल किया जा सके.

क्षेत्रीय के क्षेत्रीय अधिकारी ने दी जानकारी

यूक्रेन के क्षेत्रीय अधिकारी गेन्नेडी लखुता ने बुधवार देर रात को स्वीकारा कि रूसी आक्रमणकारी खेरसान के सभी हिस्सों में मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि यहां तीन दिनों तक घेराबंदी की गई, जिसके कारण खाने के सामान और दवा की कमी पड़ गई. शहर में ऐसी स्थिति है कि अस्पतालों में युद्ध और दूसरे कारणों से जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार तक के लिए उनके परिजनों को संघर्ष करना पड़ रहा है.

मेयर ने किया प्रतिबंधों को स्वीकार

इस मामले पर खेरसान के मेयर ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्होंने रूसी सैनिकों को कोई वादा नहीं किया है लेकिन शहर में कर्फ्यू और कार ट्रैफिक पर प्रतिबंधों को लगाया गया है. साथ ही उन्होंने लोगों को रूसी सैनिकों से ना भिड़ने की सलाह दी है. मेयर ने कहा कि, ‘हमारे ऊपर जो झंडा लहरा रहा है यूक्रेन का ही है. और उसे इस तरह बनाए रखने के लिए इन मांगों को पूरा करना होगा,’ रूसी सेना लगातार यूक्रेन के दक्षिणी हिस्से की तरफ तेजी से बढ़ती जा रही है. अब उसके सैनिकों के लिए खेरसान में घुसने से देश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से तक पहुंचने का रास्ता भी साफ हो गया है.

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Tags

russia seizes khersonrussia ukraine latest news in hindirussia ukraine newsrussia ukraine warrussia ukraine war latest newsrussian troops seized ukranian citysouthern city of ukraine khersonWorld News in Hindiखेर्सोन पर रूस का कब्जारूस यूक्रेन युद्ध
विज्ञापन