Russia Ukraine War: रशिया हमले के बाद यूक्रेन हवाई क्षेत्र बंद, एयर इंडिया का विमान बीच से लौटा दिल्ली

Russia Ukraine War

नई दिल्ली, Russia Ukraine War रशिया-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन ने अपने सभी हवाई क्षेत्र बंद कर दिए है. इस दौरान यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसे भारतीयों को लाने कीव गया एयर इंडिया का विमान बीच रास्ते से ही वापस दिल्ली लौट आया.

खबर को अनुसार युक्रेन ने इस समय नागरिक विमान संचालन के लिए विमान क्षेत्र बंद कर दिया है. रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते विवाद को लेकर भारतीय सरकार ने इसपर बहुत पहले ही विचार करना शुरू कर दिया था.

कीव से लौट चुके हैं 182 भारतीय

इस दौरान गुरुवार सुबह करीब 7.45 बजे यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान दिल्ली उतरा था. STIC समूह की निदेशक अंजू वरिया के मुताबित इस विमान में 182 नागरिक थे जिसमें से भी अधिकांश छात्र थे. एक हफ्ते से अधिक दिनों तक चल रहे इस विवाद के बाद गुरुवार को रूस ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान की घोषणा कर दी. इसके बाद यूक्रेनी अधिकारीयों द्वारा “एयरमैन को नोटिस” जारी कर बताया गया था कि यूक्रेन में नागरिक उड़ानों को संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया है.

कुछ दिनों पहले दूतावास ने दी थी अडवाइज़री

कीव से दिल्ली लौटने वाली छात्रा ने बताया कि वह जहां रह रही थी वहां की स्थिति ठीक है. वह सीमा से दूर रहती हैं फिर भी दूतावास की एडवाइज़री को पते ही वह अपने देश लौट आए. अन्य छात्र ने बताया, “कल रात हमें यूक्रेन में 30 दिनों के लिए आपातकालीन स्थिति के बारे में एक संदेश मिला, इसलिए हम घर वापस आ गए.

यह भी पढ़ें:

Jio Vs Airtel Vi Recharge: जियो का सस्ता ऑफर, 1 रुपये वाले प्लान में 30 दिन वैलिडिटी, 100 MB डेटा

India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई

Tags

conflictrussia and ukraine conflictrussia ukraine conflictrussia ukraine conflict explainedrussia ukraine conflict liverussia ukraine tensionsrussia-ukraine conflict 2022russia-ukraine conflict latest news updatesrussia-ukraine standoffukraine conflictUkraine Russia Conflictukraine russia conflict explainedukraine russia conflict in hindiukraine russia conflict reason
विज्ञापन