Russia Ukraine War:
नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग (Russia Ukraine War) का आज 12वां दिन है, तकरीबन दो हफ्तों से रूसी सेना यूक्रेन के कई इलाकों में तबाही मचाती नज़र आ रही है, तो वहीं, दूसरी ओर यूक्रेन की सेना भी उनका डंटकर सामना कर रही है. यूक्रेन ने अब तक रूसी ताकत के आगे हार नहीं मानी है, इसी बीच सोमवार को युद्ध के मैदान से एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युद्ध के मैदान में दो यूक्रेनी जवान शादी करते नज़र आ रहे हैं, जिसमें उनके साथी उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
शहर के मेयर विटालिटी क्लिट्सकोस रहे शादी में मौजूद
वायरल वीडियो में दो यूक्रेनी सैनिक शादी के बंधन में बंधते नज़र आ रहे हैं, खबरों के मुताबिक, यूक्रेन के सैनिकों ने रूसी आक्रमण के बीच कीव की एंट्री चौकी पर शादी की, उनकी शादी में शहर के मेयर विटालिटी क्लिट्सकोस भी मौजूद रहे. शादी के दौरान उनके साथ खड़े जवान उन्हें बधाई देते हुए और यूक्रेन के समर्थन में नारेबाजी करते नज़र आ रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.
गौरतलब है सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से बात की और यूक्रेन में हो रहे रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे भारतीयों को निकालने में उनका समर्थन माँगा. प्रधानमंत्री से बात करने के बाद जेलेंस्की ने भारत का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को यूक्रेन की मौजूदा स्थिति से अवगत करवाया है. अब खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने वाले हैं.