Russia Ukraine War: नई दिल्ली, यूक्रेन रूस युद्ध (Russia Ukraine War) लागातार दहशत भरा होता जा रहा है. हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की संपत्ति फ्रीज़ करने के बाद करने के बाद से ही मामले में एक और नया मोड़ आता नज़र आ रहा है. वहीं इन प्रतिबंधों […]
नई दिल्ली, यूक्रेन रूस युद्ध (Russia Ukraine War) लागातार दहशत भरा होता जा रहा है. हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की संपत्ति फ्रीज़ करने के बाद करने के बाद से ही मामले में एक और नया मोड़ आता नज़र आ रहा है. वहीं इन प्रतिबंधों को लेकर रूस की नई चेतावनी सामने आई है जहां उसने कहा की हम ऐसे हालातों के बीच पश्चिमी देशों के साथ कूटनीतिक संबंध तोड़ सकते हैं.
मामले पर रूस के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को चेतावनी दी कि वे अब पश्चिमी देशों के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को तोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों के साथ रूस के संबंधों के अब नए स्तर पर जाने के बाद मॉस्को और अमेरिका के साथ अंतिम परमाणु हथियार समझौते से निकलकर अब पश्चिमी समझौतों को जवाब देने वाला है. कुल मिलाकर अब रूस पश्चिमी देशों के साथ अपने राजनयिक संबंध काट सकता है.
प्रतिबंधों की इस श्रेणी रूसी वित्तिय संचालन को लेकर प्रतिबंधों की नई कड़ी सामने आई है. दरअसल, यूरोपीय संघ (EU) द्वारा रूसी प्रौद्योगिकी निर्यात पर कठोर प्रतिबंध लगाया गया इसके साथ ही पुतिन और उनके विदेश मंत्री की संपत्ति फ़ीज़ कर ली गई है. ऐसे में अब वाशिंगटन और उसके सहयोगियों का कहना है कि आगे चलकर SWIFT यानि सोसाइटी फ़ॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन से रूस को बाहर निकालने सहित और भी कई प्रतिबंध लगना संभव है.