नई दिल्ली, रूस यूक्रेन की बढ़ती जंग (Russia Ukraine War) के बीच एक रूसी टेलीविजन चैनल के पूरे स्टाफ ने अपने अंतिम प्रसारण में “नो टू वॉर” (No to War) के संदेश के साथ लाइव ऑन-एयर इस्तीफा दे दिया. दरअसल, रूसी अधिकारियों द्वारा यूक्रेन युद्ध के कवरेज के लिए ‘टीवी रेन’ (TV Rain, Dozhd) के संचालन को निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद TV Rain के अधिकारियों ने on air सामूहिक इस्तीफे का यह फैसला लिया.
रूस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चैनल के पूरे स्टाफ ने नो टू वॉर का संदेश देते हुए लाइव आकर इस्तीफ़ा दे दिया. ‘टीवी रेन’ चैनल के संस्थापकों में से एक, नतालिया सिंदेयेवा ने अपने आखिरी प्रसारण में जैसे ही “No to war” कहा, वैसे ही चैनल के सभी कर्मचारियों ने स्टूडियो से वॉकआउट कर दिया. इसपर TV Rain चैनल ने बाद में एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने अपना ऑपरेशन “अनिश्चित काल के लिए” स्थगित कर दिया है. टीवी चैनल स्टाफ के सामूहिक इस्तीफे का यह वीडियो एक लेखक ने सबसे पहले लिंक्डइन (LinkedIn) पर शेयर किया था, जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
बता दें TV Rain की ही तरह रूस के एक अन्य मीडिया आउटलेट ‘ईको मोस्किवी’ (Ekho Moskvy/Echo of Moscow) रेडियो स्टेशन को भी यूक्रेन युद्ध के कवरेज लिए रूसी अधिकारियों की ओर से दबाव बनाकर बंद करा दिया गया है. इसपर रेडियो स्टेशन के संपादक ने गुरुवार को कहा कि दबाव के चलते बोर्ड को भंग किया जा रहा है, उन्होंने आगे कहा कि हम कुछ भी प्रसारित नहीं करेंगे लेकिन गलत का साथ नहीं देंगे, उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए “उनकी संपादकीय नीतियां नहीं बदलेंगी.”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…