Advertisement

Russia Ukraine War: रूस ने अमेरिका की रॉकेट इंजन सप्लाई बंद कर कसा तंज, कहा- अब झाड़ू से उड़ा लें

Russia Ukraine War नई दिल्ली, यूक्रेन पर हुए रूसी हमले (Russia Ukraine War) के बाद पश्चिमी देशों सहित अमेरिका ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं. ऐसे में रूस ने अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में अमेरिका पर भी कड़ा वार किया है. रूस ने अमेरिका के रॉकेट इंजन की सप्लाई को बंद करने […]

Advertisement
Russia Ukraine War: रूस ने अमेरिका की रॉकेट इंजन सप्लाई बंद कर कसा तंज, कहा- अब झाड़ू से उड़ा लें
  • March 4, 2022 8:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War

नई दिल्ली, यूक्रेन पर हुए रूसी हमले (Russia Ukraine War) के बाद पश्चिमी देशों सहित अमेरिका ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं. ऐसे में रूस ने अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में अमेरिका पर भी कड़ा वार किया है. रूस ने अमेरिका के रॉकेट इंजन की सप्लाई को बंद करने का फैसला किया है. रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस (Roscomos) के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने गुरुवार को ही इस बात की जानकारी दी थी.

रूस ने अमेरिका को तकनीकी मदद करने से किया मना

रोगोजिन के मुताबिक, रूस ने 1990 के दशक से अमेरिका को कुल 122 RD-180 रॉकेट इंजन दिए हैं जिनमें से 98 का ​​इस्तेमाल एटलस लॉन्च वाहनों को चलाने के लिए किया गया है.

रोगोजिन ने आगे कहा कि रोस्कोस्मोस (Roscosmos) अमेरिका को दिए गए सभी रॉकेट इंजनों की सर्विसिंग को भी बंद कर देगा. अमेरिका में फिलहाल 24 रॉकेट इंजन हैं जिन्हें रूस ने अपनी तकनीकी सहायता देने से मना कर दिया है.
बता दें रूस ने इससे पहले कहा था कि वो पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के जवाब में फ्रेंच गुयाना के कौरौ स्पेसपोर्ट से अंतरिक्ष लॉन्च में यूरोप को जो सहयोग करता आया है, उसे अब रोक दिया जाएगा.

इसी कड़ी में रूस ने ब्रिटिश सैटेलाइट कंपनी वनवेब से गारंटी की भी मांग की है कि उसके उपग्रहों का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाए. बताया जा रहा है ब्रिटेन की तरफ से रूस की सैटेलाइट लॉन्च को निलंबित करने की बात कही गई थी जिसके बाद रूस ने कहा कि वो अपना सैटेलाइट लॉन्च तभी रोकेगा जब उसे इस बात की गारंटी दी जाएगी कि वनवेब की सैटेलाइट्स का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement