Advertisement

Russia Ukraine War: रूस ने तोड़ा सीज़फ़ायर, मारियूपोल के पास की फायरिंग

Russia Ukraine War नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी इस जंग (Russia Ukraine War) का आज 13वां दिन है. हालांकि, दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला जारी है लेकिन अब तक कोई भी समाधान सामने नहीं आया है. बता दें कि आज फिर से ह्यूमन कॉरिडोर नागरिकों के लिए खोला गया था, […]

Advertisement
Russia Ukraine War: रूस ने तोड़ा सीज़फ़ायर, मारियूपोल के पास की फायरिंग
  • March 8, 2022 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी इस जंग (Russia Ukraine War) का आज 13वां दिन है. हालांकि, दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला जारी है लेकिन अब तक कोई भी समाधान सामने नहीं आया है. बता दें कि आज फिर से ह्यूमन कॉरिडोर नागरिकों के लिए खोला गया था, लेकिन रूस ने यहाँ सीज़फायर का उललंघन करते हुए फायरिंग की.

मानवीय गलियारे पर रूस का हमला

खबर है कि रूस ने सीज़फायर तोड़ते हुए, ह्यूमन कॉरिडोर पर फायरिंग की है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी सैनिकों द्वारा अब मारियुपोल के पास मानवीय गलियारे पर हमला करने पर उतर आए हैं. बता दें कि इन्हीं मानवीय गलियारों के जरिए युद्ध के दौरान फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाता है, लेकिन अब रूस ने यहाँ हमला करना शुरू कर दिया है.

रूस ने तीन लाख नागरिकों को बनाया बंधक

जंग के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दावा कर दिया है कि रूस द्वारा तीन लाख लोगों को बंधक बना लिया गया है. हालांकि, रूस ने अभी तक इस दावे की कोई पुष्टि नहीं की है. लेकिन यूक्रेन लगातार कह रहा है कि रूस ने अपनी सैन्य कार्रवाई को और तेज कर दिया गया है. यूक्रेन की मानें तो रूस अब मानवीय गलियारों पर भी हमला कर रहा है.

ऐसे में, रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर चीन के राष्ट्रपति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि दोनों देशों को इस समय युद्ध की बजाय बातचीत के जरिए समस्या को हल करना होगा. इसके साथ ही, चीनी राष्ट्रपति ने ज़ोर देते हुए कहा कि स्थिति चिंताजनक है.

 

Advertisement