पुतिन के विरोध में उतरीं उनकी ही 'धर्मपुत्री', युद्ध पर बोलीं...
नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine war) जारी है. गुरुवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) द्वारा हमले का आदेश दिए जाने के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बना लिया है. इस जंग में अबतक दर्जनों सैनिक और कई मासूम अपनी जान गँवा चुके हैं. यूक्रेन के खिलाफ युद्ध पर (Ukraine Crisis) पूरी दुनिया से आवाजें उठ रही हैं. खुद रूस के लोग भी यूक्रेन पर हुए हमले का विरोध कर रहे हैं. साथ ही, सोशल मीडिया पर रूसी ‘No War’ हैशटैग के साथ अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की धर्मपुत्री भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है.
खबरों के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित धर्म-पुत्री सीनिया सबचक (Ksenia Sobchak) और कई प्रमुख रूसी सेलेब्स (Russian Celebrities) ने भी यूक्रेन पर हुए रूसी आक्रमण के खिलाफ सार्वजनिक रूप से आक्रोश व्यक्त किया है. हालांकि, सीनिया सबचक ने सार्वजनिक रूप से पुतिन की धर्मपुत्री होने से साफ़ इनकार किया था, लेकिन उन्होंने पहले यह स्वीकारी थी कि पुतिन उनके बपतिस्मा में शामिल हुए थे.
आम लोगों के साथ कई रूसी हस्तियों ने भी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर हैशटैग ‘नो वॉर’ के साथ ब्लैक स्क्वेयर शेयर किए हैं और पुतिन का विरोध किया है. ब्लैक स्क्वायर पोस्ट करने वालों में Socialite और पूर्व रूसी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सीनिया सबचक भी शामिल हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर सीनिया सबचक ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘जंग शुरू हो गई’ आज इन शब्दों के साथ जगी. युद्ध ‘हमारी जमीन पर नहीं, लेकिन हमारे ही अपने लोगों के साथ है. हम, रूसी आने वाले कई वर्षों तक आज के परिणामों से निपटेंगे.’
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक अजीब और चौंकाने…
COS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम... एक ऐसी बीमारी, जो रोजमर्रा की जीवनशैली से संबंधित हो…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अब तक का खेल बेहद दिलचस्प…
नववर्ष का आगमन नई उम्मीदों और खुशियों का प्रतीक होता है। इस अवसर पर घर…