Russia Ukraine War: पुतिन ने की फ़्रांस के राष्ट्रपति से बात, कहा- खत्म हो जाएगा युद्ध, बशर्तें..

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से दो टूक कह दिया कि यूक्रेन के साथ समझौता तभी संभव है जब रूस की बातों को माना जाए, जब रूस के वैध सुरक्षा हितों का भी ध्यान रखा जाए. सोमवार शाम पुतिन और […]

Advertisement
Russia Ukraine War: पुतिन ने की फ़्रांस के राष्ट्रपति से बात, कहा- खत्म हो जाएगा युद्ध, बशर्तें..

Aanchal Pandey

  • February 28, 2022 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से दो टूक कह दिया कि यूक्रेन के साथ समझौता तभी संभव है जब रूस की बातों को माना जाए, जब रूस के वैध सुरक्षा हितों का भी ध्यान रखा जाए. सोमवार शाम पुतिन और मैक्रों के बीच करीब 1.30 घंटे बातचीत हुई. इस दौरान रूस ने यूक्रेन को बख्शने (Russia Ukraine War) के एवज में फ्रांस के सामने तीन शर्तें रखी हैं.

रूस ने रखी ये तीन शर्तें

यूक्रेन को बख्शने के एवज में रूस ने तीन शर्तें रखी हैं, रूस की शर्तों में शामिल है- क्रीमिया पर रूसी संप्रभुता की मान्यता, यूक्रेन का विसैन्यीकरण, विमुद्रीकरण और यूक्रेन की तटस्थ स्थिति सुनिश्चित करना. साथ ही रूस ने उसपर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद पश्चिमी देशों को ‘झूठों का साम्राज्य’ करार दिया.

उधर, अब पुतिन ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका और उसके सहयोगी देशों पर आर्थिक प्रतिबंधन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी कड़ी में रूसी नागरिकों पर विदेश में पैसा भेजने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही निर्यातकों से कहा गया है कि वो अपनी विदेशी कमाई का 80 फीसदी हिस्सा बेच दें. हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो रूस के इस कदम का पश्चिमी देशों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा क्योंकि नाटो (NATO) देशों की जीडीपी रूस की तुलना में 15 गुना से ज्यादा है.

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine War : संयुक्त राष्ट्र महासभा की आपात बैठक, रूसी हमले पर होगी चर्चा और वोटिंग

Advertisement