नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के 12वें दिन सियासी गलियारों से बड़ी खबर आ रही है, खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की है, उन्होंने करीब 35 मिनट जेलेंस्की से बात की. पीएम मोदी ने जेलेंस्की से बात कर सूमी में फंसे हुए भारतीय छात्रों का मुद्दा भी उठाया.
पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Zelenskyy) ने यूक्रेन में पैदा हुई युद्ध की स्थिति पर चर्चा की और इसके अलग अलग आयामों पर विचार विमर्श किया. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का धन्यवाद किया. साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने सुमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए यूक्रेन सरकार से समर्थन की मांग की. बता दें कि सुमी ही वो शहर है जहां 700 भारतीय मेडिकल छात्र फंसे हैं. युद्ध से ये सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है. यहां कई छात्र बंकर में फंसे हुए हैं, इस इलाके में अब तक इतनी गोलीबारी हो रही थी कि छात्रों को यहां से निकलने का मौका नहीं मिल पा रहा था.
खबर ये भी है कि थोड़ी देर में पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने वाले हैं. इस बीच राष्ट्रपति पुतिन ने कीव, सुमी, खारकीव और मारियूपोल में सीज़फ़ायर यानी युद्ध विराम का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है, आज रूस और यूक्रेन के युद्ध का 12वां दिन है.
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…