Russia Ukraine War: नई दिल्ली, विश्व के कूटनीतिक गलियारों (Russia Ukraine War) से एक बड़ी खबर आ रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी बात की है. पीएम मोदी की ये रूसी राष्ट्रपति से तीसरी बातचीत है, दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने करीब 50 मिनट तक बात की […]
नई दिल्ली, विश्व के कूटनीतिक गलियारों (Russia Ukraine War) से एक बड़ी खबर आ रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी बात की है. पीएम मोदी की ये रूसी राष्ट्रपति से तीसरी बातचीत है, दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने करीब 50 मिनट तक बात की है. इस दौरान पीएम ने राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से सीधे बात करने का प्रस्ताव दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूस और यूक्रेन दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की है, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पीएम मोदी ने तकरीबन 50 मिनट तक बात की. पीएम मोदी ने इस दौरान रूस द्वारा सीजफायर घोषणा किए जाने के लिए राष्ट्रपति पुतिन की तारीफ की. साथ ही, उन्होंने पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से सीधी बातचीत करने का आग्रह दिया. पीएम मोदी ने पुतिन के सामने सूमी में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया, जिसपर पुतिन ने उन्हें यूक्रेन के सुमी शहर से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में मदद करने का आश्वासन दिया है.
इससे पहले, पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में पैदा हुई युद्ध की स्थिति पर चर्चा की और इसके अलग अलग आयामों पर विचार विमर्श किया था. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत करने का प्रस्ताव रखा. प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का धन्यवाद किया. साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने सुमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए यूक्रेन सरकार से समर्थन की मांग की.