नई दिल्ली, Russia Ukraine War: रूस (Russia) ने गुरुवार को यूक्रेन (Ukraine) पर धावा बोल दिया है. इस हमले के बाद कई देश यूक्रेन के समर्थन में आ खड़े हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिन में उत्तर प्रदेश में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद शाम को दिल्ली पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी थोड़ी देर में यूक्रेन मामले पर एक हाई लेवल बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी और विदेश मंत्रालय के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. यूक्रेन का कहना है कि रूस के हमले से अब तक उसके 40 सैनिक मारे गए हैं और 10 आमजनों की मौत हुई है, लेकिन वह उसके सामने झुकने वाला नहीं है.
रूस यूक्रेन युद्ध पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘सरकार ने पहले भी एडवाइजरी जारी की थी सरकार चिंतित है, सरकार की कोशिश जारी हैं. हमारी पूरी कोशिश है कि हमारे जो बच्चे वहां फंसे हैं उन्हें सुरक्षित निकाला जाए. वहां स्थिति विषम है प्लेन भेजा गया था, लेकिन बिगड़ती स्थिति के चलते प्लेन वहां उतारा नहीं जा सका. भारत चाहता है कि शांति कायम होनी चाहिए बातचीत से ही कोई हल निकाला जाना चाहिए. इस समय युद्ध की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए, यही भारत की सोच है.’
बता दें यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा (Igor Polikha) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की गुजारिश करते हुए कहा कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. इस समय भारत ही है जो यूक्रेन-रूस विवाद को कंट्रोल करने में अहम योगदान दे सकता है. इगोर पोलिखा ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से संपर्क करने की गुज़ारिश की है.
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…