नई दिल्ली, रूस यूक्रेन की जंग (Russia Ukraine War) के बीच रूस पर यूक्रेन की सरकार ने एक बड़ा एक्शन लिया है. यूक्रेन की संसद में एक कानून को मंजूरी दी गई है जिसके तहत यूक्रेन में रूस या फिर रूस के नागरिकों की संपत्ति को जब्त किया जा सकेगा. खबरों की मानें तो, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की ओर से इस संबंध में फैसला लिया गया है. बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को यूरोपियन संसद को संबोधित किया, जिस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने आम लोगों पर मिसाइल बरसाईं, क्रूज मिसाइलें दागी, इसे न ही माफ़ किया जाएगा और न ही भूला जाएगा.
इससे पहले यूक्रेन पर हुए रूसी हमले को लेकर रूस के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे कई देशों की ओर से प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. साथ ही गुरुवार को ही कई कंपनियों ने रूस में अपने काम को या तो पूरी तरह ठप कर दिया है या फिर सप्लाई रोक दी है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन पर हुए रूसी हमले के बाद दुनिया का सबसे बड़ा फर्नीचर ब्रांड IKEA रूस में अपने सभी स्टोर बंद कर रहा है. साथ ही रूस और बेलारूस में अपने सभी स्पलाई रोक दी गई है.
वहीं, खबरें ये भी है कि डियाजियो ने रूस को शराब की आपूर्ति को रोक दिया है. डियाजियो की ओर से ये फैसला उस वक्त में लिया गया है जब कई देशों ने रूस पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिए हैं. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद कई अन्य कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट की सप्लाई को रोक दिया है.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…