नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में यूक्रेन को अब नाटो का साथ मिल गया है. यूक्रेन संकट पर नाटो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रूस से अपनी सैन्य कार्रवाई को तुरंत बंद करने और यूक्रेन और उसके आसपास से अपनी सेना को वापस लेने को कहा है.
युक्रेन की मदद के लिए अब नाटो आ गया है. नाटो (NATO) ने चेतावनी भरे लहजे में रूस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अपनी सैन्य कार्रवाई रोकते हुए फौरन यूक्रेन से हट जाना चाहिए. नाटो ने कहा कि रूस को अंतर्राष्ट्रीय नियमों को सम्मान करना चाहिए रूस की नीयत दुनिया देख रही है, वो यूक्रेन पर अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहा है. नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने यूक्रेन पर रूस की सैनिक कार्रवाई को अकारण और अनुचित हमला करार दिया है.
उत्तरी अटलांटिक परिषद की एक असाधारण बैठक के बाद ब्रुसेल्स (बेल्जियम ) स्थित NATO मुख्यालय में मीडिया को स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने वाले 100 से अधिक जेट और उत्तर से भूमध्य सागर तक समुद्र में 120 से अधिक जंगी जहाजों का बेड़ा है, हम यूक्रेन की हर मदद करेंगे.
स्टोल्टेनबर्ग ने आगे कहा, “हम रूस से अपनी सैन्य कार्रवाई को जल्द से जल्द रोकने और यूक्रेन सहित उसके आसपास से अपने सभी बलों को वापस लेने को कहते हैं.
NATO महासचिव ने रूस से अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पूरी तरह से सम्मान करने और यूक्रेन में फंसे सभी जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित रखने और उन तक हर जरूरी सहायता पहुंचाने की अनुमति देने का आह्वान किया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…