नई दिल्ली, यूक्रेन संकट (Ukraine crisis) को लेकर विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि अबतक 20 हजार से ज्यादा भारतीय यूक्रेन (Russia Ukraine War) छोड़ चुके हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि अब तक 48 फ्लाइट्स के जरिए 10,348 लोग स्वदेश लौट चुके हैं, जबकि 20 हजार से ज्यादा भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक, अगले 24 घंटे में 16 उड़ानें भारतीयों को लेकर स्वदेश लौटेगी, वहीं पिछले 24 घंटे में 18 उड़ाने भारतीयों को लेकर देश आई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि ऑपरेशन गंगा में इंडियन एयरफोर्स के 4 विमान शामिल हैं.
अरिंदम बागची ने बताया कि इस समय मंत्रालय का पूरा फोकस खारकीव और सूमी से भारतीयों को लाने पर है. उन्होंने बताया कि फिलहाल खारकीव में करीब 300 भारतीय फंसे हुए हैं, इसके लिए भारत ने यूक्रेनी अफसरों से विशेष ट्रेन की मांग की थी.
विदेश मंत्रालय ने आगे बताया कि खारकीव में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने में दोनों देशों की जंग (Russia Ukraine War) आड़े आ रही है. फिलहाल, भारतीयों को निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर युद्धविराम हो जाए तो स्थिति संभल सकती है.
गौरतलब है, शुक्रवार को फिर से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) को लेकर वोटिंग हुई, पहले की ही तरह इस बार भी इस वोटिंग में भारत ने हिस्सा नहीं लिया. बता दें संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच करने को लेकर वोटिंग हुई थी. बता दें रूस के खिलाफ इस प्रस्ताव पर इस बार भी भारत ने हिस्सा नहीं लिया है.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…