Russia Ukraine War: यूक्रेन संकट पर विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान, कहा- 20 हज़ार भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, यूक्रेन संकट (Ukraine crisis) को लेकर विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि अबतक 20 हजार से ज्यादा भारतीय यूक्रेन (Russia Ukraine War) छोड़ चुके हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि अब तक 48 फ्लाइट्स के जरिए 10,348 लोग स्वदेश लौट […]

Advertisement
Russia Ukraine War: यूक्रेन संकट पर विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान, कहा- 20 हज़ार भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन

Aanchal Pandey

  • March 4, 2022 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, यूक्रेन संकट (Ukraine crisis) को लेकर विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि अबतक 20 हजार से ज्यादा भारतीय यूक्रेन (Russia Ukraine War) छोड़ चुके हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि अब तक 48 फ्लाइट्स के जरिए 10,348 लोग स्वदेश लौट चुके हैं, जबकि 20 हजार से ज्यादा भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं.

अगले 24 घंटे में 16 उड़ानें 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक, अगले 24 घंटे में 16 उड़ानें भारतीयों को लेकर स्वदेश लौटेगी, वहीं पिछले 24 घंटे में 18 उड़ाने भारतीयों को लेकर देश आई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि ऑपरेशन गंगा में इंडियन एयरफोर्स के 4 विमान शामिल हैं.

अरिंदम बागची ने बताया कि इस समय मंत्रालय का पूरा फोकस खारकीव और सूमी से भारतीयों को लाने पर है. उन्होंने बताया कि फिलहाल खारकीव में करीब 300 भारतीय फंसे हुए हैं, इसके लिए भारत ने यूक्रेनी अफसरों से विशेष ट्रेन की मांग की थी.

विदेश मंत्रालय ने आगे बताया कि खारकीव में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने में दोनों देशों की जंग (Russia Ukraine War) आड़े आ रही है. फिलहाल, भारतीयों को निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर युद्धविराम हो जाए तो स्थिति संभल सकती है.

गौरतलब है, शुक्रवार को फिर से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) को लेकर वोटिंग हुई, पहले की ही तरह इस बार भी इस वोटिंग में भारत ने हिस्सा नहीं लिया. बता दें संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच करने को लेकर वोटिंग हुई थी. बता दें रूस के खिलाफ इस प्रस्ताव पर इस बार भी भारत ने हिस्सा नहीं लिया है.

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement