नई दिल्ली, यूक्रेन में रूसी सेना अलग-अलग शहरों को लगातार अपने निशाने (Russia Ukraine War) पर ले रही है, यूक्रेन की सेना भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. इसी कड़ी में दुनियाभर में लोग रूस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां तक कि रूस के नागरिक भी यूक्रेन के समर्थन में सड़कों पर आ चुके हैं. ऐसे में आयरलैंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक ट्रक ड्राइवर आयरलैंड में मौजूद रूसी दूतावास में ट्रक लेकर घुस पड़ा. इतना ही नहीं उसने दूतावास के गेट को अपने ट्रक से ही तोड़ दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, यूक्रेन के समर्थन में और रूस के विरोध में इस ट्रक ड्राइवर ने अजीबो गरीब प्रदर्शन किया. खबरों के मुताबिक ये शख्स आयरलैंड का ही रहने वाला है और एक ट्रक एजेंसी संचालित करता है. हाल ही में ये ट्रक ड्राइवर अपना ट्रक लेकर आयरलैंड में मौजूद रूसी एम्बेसी के पास पहुंच गया, इसके बाद उसने न आव देखा ना ताव, बस एम्बेसी का दरवाजा तोड़कर ट्रक को अंदर लेकर पहुंच गया, और जब तक अधिकारी दौड़ते तब तक वह एम्बेसी का दरवाजा तोड़ चुका था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना के बाद शक्श ने ट्रक को वहीं खड़ा कर दिया और हाथ में कुछ कागज लेकर लोगों से बोला कि मैंने अपना काम कर दिया है. इसी दौरान कुछ लोग वहां इकठ्ठा हो गए और उसका वीडियो बनाने लगे.
बता दें कि फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसने रूसी सरकार के खिलाफ इस कदम को उठाया है और अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया है.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…