नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) के सातवें दिन विदेश मंत्रालय ने एक और एडवाइज़री जारी कर दी है. इस एडवाइजरी के मुताबिक, खारकीव में मौजूद सभी भारतीयों को उनकी सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द खारकीव खाली करने को कहा गया है. जानकारी के मुताबिक, एडवाइजरी जारी होने के तुरंत बाद ही खारकीव में एक क्रूज मिसाइल सिटी काउंसिल की इमारत से टकरा गई. इसके अलावा खर्सन शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए हैं.
विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार शाम को जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि खारकीव में बहुत हालात खराब हैं, लिहाजा जितने भी भारतीय छात्र और अन्य लोग वहां फंसे हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि वे तत्काल खारकीव शहर छोड़ दें.
एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय ने लोगों को खारकीव छोड़ Pesochin, Babaye और Bezlyudovka की ओर जल्द से जल्द आगे बढ़ने की सलाह दी है.
विदेश मंत्रालय की ओर से भारतीयों को यूक्रेन के समय के मुताबिक आज शाम 6 बजे तक खारकीव खाली कर Pesochin, Babaye और Bezlyudovka तक पहुँचने की सलाह दी गई है. बता दें कि यूक्रेन के समय से भारत का समय साढ़े तीन घंटा आगे है, यानी एडवाइज़री के मुताबिक खारकीव में रह रहे भारतीयों के पास फिलहाल शहर छोड़ने के लिए साढ़े तीन घंटे का समय है.
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…