Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूसी सेना के हमले से यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट में आग लग गई है. जिससे यूरोप की सुरक्षा पर बड़ा खतरा पैदा हो गया है. इस घटना को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेस्की से फोन पर बात की है. ब्रिटेन […]
नई दिल्ली, रूसी सेना के हमले से यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट में आग लग गई है. जिससे यूरोप की सुरक्षा पर बड़ा खतरा पैदा हो गया है. इस घटना को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेस्की से फोन पर बात की है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने न्यूक्लियर प्लांट पर लगी आग पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि रूस की सेना का ये लापरवाही भरा हमला (Russia Ukraine War) पूरे यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।
बोरिस जानसन ने जेंलेस्की से बात करते हुए कहा कि युद्ध की स्थिति और न बिगड़े इसके लिए ब्रिटेन हर संभव प्रयास करेगा. उन्होने कहा कि वो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से मांग करेंगे कि इस मसले पर इमरजेंसी मीटिंग हो. जानसान ने आगे कहा कि वो न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के बारे में अपने सहयोगियों बात करेंगे और रूस के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाएंगे ।
बता दे कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेस्की ने दावा किया है कि रूसी सेना ने जपोरीझिया में स्थित यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर हमला किया है. जिसके वजह से न्यूक्लियर रियक्टरों में आग लग गई है. गौरतलब है कि जेंलेस्की से पहले यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बताया था कि रूस लगातार न्युक्लियर प्लांट पर हमला कर रहा है।