नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन का युद्ध पिछले 10 महीने से जारी है. इस युद्ध में अब तक बड़ी तबाही हुई है बावजूद इसके भी दोनों देशों में से कोई भी पैर पीछे नहीं खींच रहा है. गुरुवार को भी रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. जहाँ रूस ने यूक्रेन पर समुद्र और आसमान से 120 मिसाइलें दागी हैं. इस दौरान 14 साल की बच्ची समेत 3 अन्य लोग गंभीर घायल भी हुए.
बता दें, इसके पहले 15 नवंबर को भी रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था. इस हमले में रूस ने 100 मिसाइलें दागी थीं।इन मिसाइलों में 2 पोलैंड में गिरीं थीं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की के सलाहकार माईखाइलो पोडोलियाक का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- हमला रिहायशी इलाकों पर किया गया है. कई इमारतें तबाह हो गई हैं और कीव के अलावा ल्वीव, खार्किव, माइकोलिव, ओडेसा, पोल्टावा और जिटोमिर में भी इन धमाकों की आवाजें सुनाई दी हैं.
यूक्रेन की एयरफोर्स ने हमलों को लेकर जानकारी दी कि रूस ने क्रूज मिसाइलें दागी गई हैं। कामाकाजी ड्रोन का भी हमले में इस्तेमाल किया गया है। गुरुवार की सुबह यूक्रेन के कई शहरों में एयर रेड अलर्ट सुनाई दिए थे. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने नागरिकों के नाम अपील जारी की है. इस अपील में कहा गया है- ‘जब तक हवाई हमले बंद नहीं होते, तब तक बंकरों में ही रहें।’ कीव के मेयर का कहना है कि रूस की 16 मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से हवा में ही तबाह कर दिया गया है. इसके अलावा मोडेसा क्षेत्र में भी 21 रूसी मिसाइलें गिराई गई हैं. इस महीने की शुरुआत में रूस ने 70 मिसाइलें दागीं थीं, जिसमें से यूक्रेन ने 60 मिसाइलें मार गिराई हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…