अमेरिकी मिसाइल ATACMS ने किया रूसी S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तबाह!

रूस-यूक्रेन वॉर में नया मोड़ आ गया है. यूक्रन ने अमेरिकी खतरनाक मिसाइल ATACMS का इस्तेमाल कर रूसी मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 को ध्वस्त कर दिया है. रूस ने भी इसे स्वीकार किया है और व्यापक स्तर पर यूक्रेन में ड्रोन हमला किया है. अभी तक रूस S-400 को अजेय मानता रहा है.

Advertisement
अमेरिकी मिसाइल ATACMS ने किया रूसी S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तबाह!

Vidya Shanker Tiwari

  • November 27, 2024 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन युद्ध में अमेरिकों मिसाइलों के इस्तेमाल से परेशान रूस को एक और बड़ा झटका लगा है. यूक्रेन ने अमेरिका से मिले ATACMS मिसाइलों से रूस के सबसे मजबूत मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 को ध्वस्त कर दिया है. इस घटना के बाद रूस और परेशान हो गया है. पहली बार उसने माना है कि यूक्रेन ने कुर्स्‍क में हमला कर एक एयर बेस और मिसाइल डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुंचाया है. इस घटनाक्रम से भारत भी चिंतित है क्योंकि अपनी रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए उसने रूस से यही मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 खरीदा है.

यूक्रेन ने रूस के एस-400 को ध्वस्त किया

इस हमले के बाद रूस ने चेतावनी दी है कि वह इस हमले का करारा जवाब देगा और व्यापक स्तर पर ड्रोन हमला किया है. रूस ने यूक्रेन पर रात भर में 188 लड़ाकू ड्रोन भेजे। दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से यह रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला है. खबर है कि यूक्रेन ने इसमें से 76 को मार गिराया है जबिक 96 से संपर्क टूट गया है.अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को बैलिस्टिक मिसाइल ATACMS दी थी. जैसे ही यूक्रन को ये मिसाइलें मिली उसने अपने हमले तेज कर दिये और अब इस मिसाइल के जरिए रूस के मिसाइल डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है.

गुस्से में लाल पुतिन 

जवाब में रूस ने उत्तर कोरिया के सैनिकों को तैनात करने का फैसला किया और ओरेशनिक मिसाइल का प्रयोग किया.रूस ने इस मिसाइल को हाल ही में बनाने का दावा किया है. इसको लेकर पूरी दुनिया हैरान और चिंतित थी, इसी बीच यूक्रेन ने एस-400 डिफेंस मिसाइल सिस्टम को ध्वस्त कर रूस को बड़ी चुनौती दे दी है. आपको बता दें कि एस-400 रूस के लिए उसी तरह है जैसे अमेरिका का पेट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम. हालांकि रूसी रक्षा मंत्रालय यह भी दावा कर रहा है कि 5 में से 3 अमेरिकी मिसाइलों को मार गिराया गया है लेकिन दो अपने लक्ष्य को भेदने में कामयाब रही. एक ने एस-400 के राडार सिस्टम को ध्वस्त किया और दूसरे ने एयर बेस को. कई सैनिक भी मारे गये हैं.

Read Also-

बंट गये पर्चे, रूस यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक को तैयार, क्या होगा अंजाम!

 

Advertisement