नई दिल्ली, यूक्रेन संकट को लेकर भारत ने पश्चिमी देशों द्वारा बार-बार अपील किए जाने के बाद भी यूक्रेन पर हो रहे रूसी हमले (Russia Ukraine War) की निंदा नहीं की. भारत के इस रुख के पीछे एक बड़ी वजह रूस से दोस्ती तो है की, दूसरी बड़ी वजह है भारत की हथियारों को लेकर रूस पर निर्भरता. अमेरिका भी भारत की इस मजबूरी को समझता है और इसीलिए अब उसने बड़ा दांव खेलते हुए भारत को एक जबरदस्त ऑफर दिया है.
अमेरिका ने रूसी हथियारों की आलोचना करते हुए कहा है कि वो भारत की मदद करते हुए उसे रक्षा क्षेत्र में सहयोग करने के लिए काफी उत्सुक है. अमेरिका ने कहा कि भारत को इस समय ये सोचने की जरूरत है कि क्या हथियारों के लिए रूस पर उसकी निर्भरता ठीक है क्योंकि रूस की लगभग 60 फीसदी मिसाइल काम करने की स्थिति में नहीं हैं. अमेरिका ने आगे कहा कि भारत समेत तमाम देश ये देख सकते हैं कि रूस के हथियार अब कितना खराब प्रदर्शन कर रहे हैं.
राजनीतिक मामलों पर अमेरिका की विदेश सचिव विक्टोरिया नुलैंड ने बुधवार को कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच की जंग को लेकर उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से बात की है, अमेरिका भारत की भारत की मजबूरी को समझता है इसलिए अमेरिका भारत को रक्षा आपूर्ति के लिए रूस पर निर्भरता खत्म करने में मदद करने के लिए तैयार है.
वहीं, रूस और चीन के संबंधों पर उन्होंने कहा कि, ‘यूक्रेन पर हमले के बीच रूस ने चीन से मदद मांगी है. रूस चीन से पैसों और हथियारों की मांग कर रहा है जो न तो अमेरिका के लिए सही है और न ही भारत के लिए. युद्ध की इस घडी में जब अतिवादी ताकतें एक हो रही हैं, भारत और अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक देशों के लिए जरूरी है कि वो भी एक साथ खड़े हों.’
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…