Russia Ukraine War नई दिल्ली, रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को कई दिन हो गए हैं, दोनों तरफ खून की नदियां बह रही हैं, लेकिन ये जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही. वहीं, अमेरिका भारत से लगातार यूक्रेन पर हो रहे रूसी हमले की निंदा करने के लिए बातचीत कर रहा है. […]
नई दिल्ली, रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को कई दिन हो गए हैं, दोनों तरफ खून की नदियां बह रही हैं, लेकिन ये जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही. वहीं, अमेरिका भारत से लगातार यूक्रेन पर हो रहे रूसी हमले की निंदा करने के लिए बातचीत कर रहा है. अमेरिका ने एक बार फिर कहा है कि वो रूसी आक्रमण के खिलाफ खड़े होने के लिए भारतीय नेताओं से लगातार बातचीत कर रहा है. अमेरिका का कहना है कि वो भारतीय नेताओं से यूक्रेन पर हो रहे रूसी हमले के खिलाफ साथ मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहा है.
खबरों के मुताबिक, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इस समय अमेरिका भारत के नेताओं के साथ अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के कई चैनलों के जरिए संपर्क में हैं. फ़िलहाल, अमेरिका भारतीय नेताओं से राष्ट्रपति पुतिन के यूक्रेन पर हमले के खिलाफ साथ खड़े होने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहा है.’
अब तक भारत रूस-यूक्रेन के मुद्दे पर निष्पक्ष रुख अपनाता रहा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी रूस के हमले की निंदा से जुड़े कई प्रस्तावों पर वोटिंग हुई, लेकिन भारत ने लगातार इस वोटिंग से दूरी बनाए रखी. भारत रूस यूक्रेन युद्ध पर हर बार ये कहता रहा है कि कूटनीतिक बातचीत के जरिए इस मसले को सुलझाया जाना चाहिए.
अमेरिका भी समझता है कि भारत रूस पर अपने रक्षा हथियारों को लेकर बहुत हद तक निर्भर है, इसलिए बीते दिनों कई बार अमेरिका की तरफ से ऐसे बयान सामने आए हैं जिससे स्पष्ट होता है कि वो रूस को लेकर भारत की मजबूरी को समझता है.