नई दिल्ली: रूस में हुए दो ड्रोन हमलों के बाद अब एक और ड्रोन हमला हुआ है. ये हमला मॉस्को के पास कोलोमना में हुआ है. घटनास्थल से एक ड्रोन बरामद किया गया है जो उड़ान के दौरान क्रैश हो गया था. रूस की इमरजेंसी सर्विसेज के अनुसार , कोलोमना के पास मॉस्को में स्थित जंगल से इस ड्रोन के मलबे को बरामद किया गया है. एक विंग, इंजन और एक छोटा फनल इस ड्रोन के मलबे में बरामद हुआ है. यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य क्षेत्रों में फिलहाल के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार क्रेमलिन ड्रोन अटैक में यूक्रेन का हाथ होने के संकेत यूक्रेन के राष्ट्रपति ऑफिस से मिले थे. बताया जा रहा है कि क्रेमलिन हमले से पहले यूक्रेन राष्ट्रपति के ऑफिस के प्रमुख आंद्रे येरमाक ने टेलीग्राम पर पोस्ट कर एक रॉकेट की तस्वीर साझा की थी. हालांकि वह जल्दबाजी में इसे डिलीट करना भूल गए थे. इससे पहले रूस ने राष्ट्रपति भवन पर आधी रात को दो ड्रोन से हमले होने का दावा किया था. इस हमले को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की साजिश के तौर पर बताया गया था. हालांकि इस हमले से पुतिन को कोई नुकसान नहीं हुआ था और वह पूरी तरह से सुरक्षित थे.
क्रेमलिन पर ड्रोन से हुए हमलों को लेकर रूस ने दावा किया है कि हमलों के पीछे पुतिन को मारने की साजिश रची गई थी. वहीं अब इस हमले को लेकर रूस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से यूक्रेन ने इनकार किया है. जहां रूस के आरोपों का खंडन करते हुए यूक्रेन ने कहा है कि उन्हें इस हमले के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. यूक्रेन ने इस हमले में अपनी संलिप्तता होने से साफ़ इनकार करते हुए कहा है हमें क्रेमलिन पर रात में किए गए इन तथाकथित हमलों की कोई जानकारी नहीं है. ये बयान जेलेंस्की के प्रेस सचिव द्वारा दिया गया है.
हालांकि बताया जा रहा है कि हमले के समय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे. इस हमले से ना तो कोई घायल हुआ है और न ही किसी इमारत को कोई नुकसान पहुंचा है. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें क्रेमलिन के ऊपर धुंए के एक गुबार को देखा जा सकता है. रूस के अनुसार क्रेमलिन पर जिन दो ड्रोन से हमला हुआ था उन्हें भी सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया था. इसी कड़ी में अब खबर सामने आई है कि हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति बंकर में रहेंगे. बंकर से ही राष्ट्रपति पुतिन अपना सारा काम संभालेंगे.
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…