Russia Ukraine War : जल्द छोड़ें यूक्रेन… भारतीय दूतावास की एडवाइजरी, बिगड़े हालात

नई दिल्ली : आठ महीनों बाद भी रूस और यूक्रेन का युद्ध जारी है. पिछले कुछ दिनों में रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. स्थिति को देखते हुए कीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. स्थिति और युद्ध के संकट को गहराता देख इस एडवाइजरी में भारतीयों को तुरंत देश […]

Advertisement
Russia Ukraine War : जल्द छोड़ें यूक्रेन… भारतीय दूतावास की एडवाइजरी, बिगड़े हालात

Riya Kumari

  • October 20, 2022 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आठ महीनों बाद भी रूस और यूक्रेन का युद्ध जारी है. पिछले कुछ दिनों में रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. स्थिति को देखते हुए कीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. स्थिति और युद्ध के संकट को गहराता देख इस एडवाइजरी में भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने के लिए कहा गया है. बता दें, बीते कुछ दिनों में रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं.

इस बात का जिक्र

कीव में भारतीय दूतावास द्वारा जारी की गई इस एडवाइजरी में कहा गया है कि, ‘बिगड़ती हुआ सुरक्षा स्थिति और हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है.’ साथ ही इस एडवाइजरी में वर्तमान में यूक्रेन में रह रहे छात्रों समेत सभी भारतीय नागरिकों को उपलब्ध साधनों से जल्द से देश छोड़ने की सलाह भी दी गई है. बता दें, बीते बुधवार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक कानून पर हस्ताक्षर किए हैं. इस नए कानून के तहत अब यूक्रेन के जिन चार इलाकों को रूस ने अलग करने की घोषणा की थी वहां पर मार्शल लॉ लागू किया जाएगा.

नए नियम को लेकर हलचल

रूस का यह कदम अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन की तरह देखा जा रहा है. बता दें, यूक्रेन के ये चार इलाके खेरसोन, जेपोरिजिया, दोनेत्स और लुहांस्क हैं. हालांकि अब तक रूस इन चार इलाकों पर अपना पूर्ण रूप से नियंत्रण नहीं जमा पाया है. यूक्रेन की छोटी सेना से कड़ी टक्कर मिलने के बाद भी रूस ने हार नहीं मानी है और यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है. दरअसल रूस जल्द ही इन चार इलाकों में अपने करीब 60,000 लोगों को बसाने जा रहा है. इन इलाकों की कमान कुछ रूसी नेताओं को भी सौंप दी जाएगी.

यूक्रेन पर रूस के हमले तेज

बता दें, वर्तमान में यूक्रेन रूस द्वारा ड्रोन हमलों से जूझ रहा है. बीते सोमवार ही रूस ने यूक्रेन पर दर्जनों ‘कामिकेज’ ड्रोन लॉन्च किए थे. इन हमलों में कई आम नागरिकों की जान भी गई थी. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्पष्ट किया था कि रूस की ओर से यूक्रेन के कई बिजली स्टेशनों को निशाना बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन की इस लड़ाई में आक्रामक मोड़ आने की आशंका है. जहां यूक्रेन 8 महीनों से रूस के सामने टिका हुआ है.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement