नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच आठ महीने से जंग जारी है, इस जंग को इतना समय हो गया है लेकिन अब भी ये थमने का नाम नहीं ले रही है. इस जंग से युक्रेन के कई शहर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं, तो वहीं, यूक्रेन ने भी रूस को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दोनों देश बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन दावों से इतर इस जंग में बहुत से बेगुनाहों की मौत हुई है. दुनियाभर के कई देश इस जंग की निंदा कर चुके हैं, लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस युद्ध कोई मलाल नहीं है, क्योंकि हाल ही में उनसे एक सवाल किया गया था कि क्या उन्हें यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग को लेकर कोई खेद है पछतावा है, इस पर पुतिन ने साफ शब्दों में ‘नहीं’ कह दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में कज़ाख की राजधानी अस्ताना में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआ था, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हुए थे, इस दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें यूक्रेन से जारी जंग को लेकर किसी तरह का मलाल है, इस पर उन्होंने कहा-नहीं. हालांकि पुतिन ने ये भी कहा कि यूक्रेन को नष्ट करना कभी भी रूस का उद्देश्य नहीं था.
इसके अलावा, इस सम्मेलन में पुतिन ने भारत को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि पिछले महीने उज्बेकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन में भारत और चीन ने यूक्रेन में ‘शांतिपूर्ण बातचीत’ का समर्थन किया था, इसके साथ ही पुतिन ने ये भी कहा कि फिलहाल यूक्रेन पर नए हमलों की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि रूस को नष्ट करने के बारे में नहीं सोच रहा है.
Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…