Russia Ukraine Crisis: आठ महीने पहले चुनाव जीत डॉक्टरी करने यूक्रेन चली गई ग्राम प्रधान, खतरे में पड़ी प्रधानी

Russia Ukraine Crisis:

नई दिल्ली, Russia Ukraine Crisis:  यूक्रेन-रूस की जंग ने दुनिया भर में दहशत मचा दी है. भारत समेत कई देशों के लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं, ऐसे में उनके परिवार वालों में भी चिंता देखने को मिली रही है, ज्यादातर लोग यहां एमबीबीएस और इंजीनियर की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं. कुछ लोग तो जंग शुरू होते ही वापस आ गए लेकिन अधिकतर लोग अब भी वहीं फंसे हैं. यूक्रेन और रूस की जंग में कई बातें भी खुलकर सामने आ रही हैं, एक ऐसा ही मामला यूपी के हरदोई जिले से सामने आया है. जिले की सांडी ब्लॉक की तेरापुरसेली की निवासी वैशाली यादव इन दिनों यूक्रेन में रहकर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं. वैशाली आठ महीने पहले प्रदेश में हुए प्रधानी के चुनाव के दौरान गांव आई थी, वैशाली ने उस समय ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ा और जीता भी.

मुश्किल में पड़ गई प्रधानी

वैशाली ग्राम प्रधान बनने के बाद गांव के विकास की चिंता छोड़ खुद की डॉक्टरी की पढ़ाई की चिंता कर वापस यूक्रेन चली गई. अब वैशाली यूक्रेन में रहकर पहले से ही पढ़ाई कर रही थीं इसका खुलासा यूक्रेन-रूस की जंग के समय हुआ. वैशाली के गांव छोड़कर विदेश जाने के मामले में अब पंचायतराज भी सख्त हो गया है. खबरों की मानें तो ग्राम प्रधान वैशाली के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. पंचायती राज विभाग ने विदेश में रह कर ग्राम प्रधान पद का निर्वहन करने के मामले में वैशाली को नोटिस दिए जाने की जानकारी दी है.

ग्राम प्रधान के खिलाफ नोटिस जारी

यूक्रेन संकट के बाद चर्चा में आई तेरापुरसेली ग्राम प्रधान को सुरक्षित देश में लाने की कवायद के साथ ग्राम प्रधान के दायित्व ठीक से न निभाने के मामले में भी जांच शुरू हो गई है. इसपर डीपीआरओ गिरीश कुमार ने बताया कि बिना अनुमति विदेश जाने व ग्राम प्रधान के दायित्वों के निर्वहन न करने को लेकर ग्राम प्रधान के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Crisis: पुतिन का एलान-ए-जंग, रूस ने यूक्रेन पर कर दिया हमला

Tags

hindi newsNews in Hindinews of Hardoinews of Ukraine-Russia warukraine russia warUP Latest Newsvillage head stuck in Ukrainevillage head Vaishaliग्राम प्रधान वैशालीयूक्रेन में फंसी ग्राम प्रधानयूक्रेन रूस जंग की खबरयूक्रेन-रूस जंगयूपी लेटेस्ट न्यूजहरदोई की खबर
विज्ञापन